200 जरूरतमंद परिवारों ने गेहूं न मिलने पर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

मजदूरों के साथ किए जा रहे भेदभाव को तुरंत किया जाए बंद: नेता

राशन में की 25% कटौती वापिस लेने की रखी मांग

सुनाम ऊधम सिंह वाला। (सच कहूँ/कर्म थिंद) गांव नमोल में 200 के करीब जरूरतमंद परिवारों को सस्ता राशन न मिलने के खिलाफ क्रान्तिकारी ग्रामीण मजदूर यूनियन (पंजाब) द्वारा रैली कर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। (Sunam) उल्लेखनीय है कि गांव नमोल की दो पंचायतें हैं, गुजरमल्ल पत्ती नमोल में की रैली को यूनियन के राज्य प्रधान संजीव मिंटू व जिला सचिव बिमल कौर ने कहा कि राशन संबंधी हो रहे भेदभाव व की गई कटौती के खिलाफ 28 मार्च को डीसी कार्यालय संगरूर में एकत्रित होकर बतौर डैपूटेशन जिला फूड सप्लाई कंट्रोलर से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें:– जालंधर उपचुनाव से पहले दर्जनों लोग ‘आप’ में शामिल

उन्होंने विभिन्न ब्लाकों के गांवों की समस्या को सुना व जरूरतमंदों को गेहूं बांटने का भरोसा दिलाया लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। नेताओं ने कहा कि एक तरफ सत्ता पर काबिज सीएम मान सरकार (Bhagwant Mann) ने लोगों के साथ शहीदे आजम भगत सिंह की फोटो हाथ में पकड़कर इनकलाब जिंदाबाद का नारा लगाकर हर समस्या का हल करने व घर-घर सस्ता राशन मुहैया करवाने का वादा किया था लेकिन असली रूप में जरूरतमंदों तक पहुंच रही गेहूं भी छीनी जा रही है। उन्होंने कहा कि मान सरकार की वादा खिलाफी के विरुद्ध लोगों में रोष बढ़ रहा है।

इस रैली में 7 सदस्यीय कमेटी का चयन किया गया। (Udham Singh Wala) कमेटी सदस्यों ने जिन परिवारों को राशन नहीं मिला, उनकी लिस्ट बनाई। संगठन ने सरकार से मांग की कि मजदूरों के साथ किया जा रहा भेदभाव बंद किया जाए व जरूरतमंद लोगों को उनका हक दिया जाए व राशन में की 25% कटौती वापिस लेकर बनता इन्साफ दिया जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।