विश्व रेडक्रॉस दिवस पर नायडू ने किया स्वास्थ्य कर्मियों को नमन

Venkaiah Naidu, Vice President, BJP, Oath, Vote

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने विश्व रेडक्रॉस दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों को नमन किया है और कोरोना महामारी से निपटने में उनकी निस्वार्थ सेवा की सराहना की है। नायडू ने शुक्रवार को ट्वीट में कहा कि रेड क्रॉस के आदर्श आज की दुनिया में भी प्रासंगिक बने हुए है और मानवता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ” विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर आहत मानवता की सेवा और उपचार में लगे सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवम् स्वयंसेवी संगठनों के प्रयासों का अभिनन्दन करता हूं।”

उपराष्ट्रपति ने कहा, ” आज जब कोविड – 19 संक्रमण से भयाक्रांत विश्व उस महामारी का उपचार खोज रहा है, रेड क्रॉस आंदोलन के आदर्श मानवता के लिए और भी अधिक प्रासंगिक हैं।” उन्होंने कहा, ” हमारे स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वच्छता कर्मी एवं स्वयंसेवी संगठन इन आदर्शों का निष्ठापूर्वक पालन रहे हैं। इस अवसर पर मानवता के इन प्रहरियों के त्याग और तपस्या को विनम्र प्रणाम करता हूं।”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।