मर्केल ने की ईयू के मुद्दों को हल करने की मंशा जाहिर

Merkel, Expresses, Willingness, Solve, EU Issues

लंदन (वार्ता) :

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने फ्रांस के साथ मिलकर यूरोपीय मुद्दों को सुलझाने की मंशा जाहिर करते हुए कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू) बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुश्री मर्केल ने कल वीडियो पॉडकास्ट के जरिए कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मिलकर जर्मनी यूरोपीय मुद्दों को आसानी से हल करना चाहता है। इसमें आर्थिक ताकत, यूरो की दीर्घकालीन स्थिरता, ईयू की बाहरी सीमाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दे शामिल हैं।

उन्होंने कहा ‘मुझे उम्मीद है कि हमें जल्द ही बेहतर परिणाम मिलेंगे। फ्रांस और जर्मनी मिलकर काम करेंगे।’ गौरतलब है कि यूरोपीय संघ की अगले सप्ताह बैठक होने वाली है। इसमें यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के आधिकारिक रूप से होने के बाद ईयू के भावी संबंधों पर चर्चा की जाएगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।