पंजाब में भाजपा और कैप्टन अमरिंदर मिलकर चुनाव लड़ेंगे

Capt Amarinder Singh and Shah sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)।  पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढींढसा की अकाली दल संयुक्त पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सोमवार को यहाँ गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा , कैप्टन सिंह, और ढींढसा के बीच गठबंधन को लेकर अहम बैठक हुई।

तीनों दलों का एक संयुक्त घोषणापत्र बनेगा

बैठक की जानकारी देते हुए पंजाब के भाजपा चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि सीट बंटवारे को लेकर भी चर्चा हुई है। सीटों के बटवारे को लेकर तीनों पार्टियों के दो-दो प्रतिनिधियों की एक टीम बनाई जाएगी। इसके बाद सीटें तय होंगी। उन्होंने कहा कि बैठक में फैसला लिया गया कि तीनों दलों का एक संयुक्त घोषणापत्र बनेगा। माना जा रहा है कि गठबंधन में सीटों का बड़ा हिस्सा भाजपा को जाने वाला है। पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी लंबे समय से सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ अपने अनुभव को देखते हुए राज्य में अपने संगठन का विस्तार और मजबूत करना चाहती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।