विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

Bulandshahr News
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

भाकियू कार्यकर्ताओं ने थाने पर प्रदर्शन कर लगाई न्याय की गुहार

  • पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने किया मामला दर्ज | Bulandshahr News

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय किसान यूनियन एकता (फौजी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर सज्जन सिंह (Thakur Sajjan Singh) के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं ने शनिवार को थाने पहुंच कर थाना पुलिस से विवाहिता ज्योति और उसके दो बच्चों को इंसाफ दिलाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि ककोड़ थाना अंतर्गत ग्राम बीछट सुजानपुर निवासी राकेश भाटी की पुत्री ज्योति का विवाह पांच मई 2011को औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बालका निवासी धीरज सिंह के पुत्र यशपाल सिंह के साथ हुई थी। Bulandshahr News

ज्योति के एक पुत्र देवांश और एक बेटी देवांशी है। लगभग चार महीने पहले यशपाल ने ज्योति को बुरी तरह मारपीट कर घर से निकाल दिया। तब से ज्योति अपने दोनों बच्चों के साथ मायके में ही रह रही है। पत्नी को घर से निकाल देने के बाद यशपाल एक दूसरी औरत को गांव ले आया और उसके साथ रहने लगा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से ज्योति और उसके बच्चों को उनका अधिकार दिलाने और उसके पति के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। ज्योति अपने दोनों बच्चों के साथ थाने पर मौजूद रही। Bulandshahr News

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया

प्रदर्शनकारियों में सज्जन सिंह के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामनरेश शास्त्री, संगठन मंत्री सुशील फौजी प्रवक्ता भूरा पंडित सचिव राकेश त्यागी, ब्रजेश राणा, सोनू ठाकुर आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:– निगम की कचरा उठाने वाली ट्रॉली ने बच्चे को लिया चपेट में