लहरागागा से नकली दूध, पनीर और देसी घी की बड़ी खेप बरामद

Adulteration

स्वास्थ्य विभाग ने की मानवीय स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई | Adulteration

  • बीते 6 महीनों से नकली दूध व अन्य खाद्य पदार्थ तैयार कर लहरागागा आसपास के क्षेत्रों में किए जा रहे थे सप्लाई
  • आरोपी डेयरी मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संगरूर/लहरागागा(सच कहूँ/तरसेम सिंह बबली)। त्यौहारों के सीजन आते ही लोगों के स्वास्थ्य के साथ (Adulteration) खिलवाड़ करने वाले भी सक्रिय हो जाते हैं और नकली मिठाईयों व अन्य खाने -पीने का बनावटी सामान बेचने की तैयारी कर ली जाती है। लहरागागा शहर में भी सरेआम नकली मिठाईयों, दूध व अन्य खाने पीने वाली वस्तुएं बेच कर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है परंतु यह सब कुछ होते देख भी सेहत विभाग आंखें बंद किए बैठा है, जिस कारण सेहत विभाग की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं

परंतु इस सब के चलते सीआईए बहादर सिंह वाला ने बड़ी कार्रवाई करते गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए के सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह तूर के नेतृत्व में लहरा में सिंगला डेयरी पर छापेमारी दौरान बड़ी मात्रा में नकली दूध, पनीर, देसी घी और इसमें इस्तेमाल किए जाते केमिकल बड़ी मात्रा में बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मानवीय सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सेहत विभाग की टीम के साथ भी तालमेल करते बरामद किए दूध और पदार्थों के छह नमूने फूड सेफ्टी अधिकारी दिव्या गोस्वामी ने भरे हैं। यह बरामदगी उपरांत सब इंस्पैक्टर जसवीर सिंह तूर द्वारा की गई। इस कार्रवाई की भरपूर सराहना हो रही है और आशा की जा रही है कि तूर लहरागागा में मानवीय सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले अन्य मगरमच्छों को भी जल्द ही सलाखो के पीछे भेजेंगे।

यह नकली खाद्य पदार्थ किए गए बरामद | Adulteration

  • इस संबंधी जानकारी देते सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह तूर ने बताया कि
  • एसएसपी डॉ. सन्दीप गर्ग के दिशा-निर्देशों पर सीआईए इंचार्ज सतनाम सिंह के नेतृत्व में शुरू की गई
  • खास मुहिम के तहतलहरा में सिंगला डेयरी के मालिक कमलदीप सिंगला निवासी
  • वार्ड नंबर 9 नजदीक रेलवे स्टेशन लहरा को काबू कर
  • उसके पास से 120 लीटर मिलावटी दूध, 3 किलो पनीर, 70 लीटर मिलावटीदेसी घी,
  • 300 लीटर केमिकल पदार्थ, 63 किलो मिलावटी दही, 60 लीटर प्रक्रिया अधीन
  • मिलावटी दूध और 17 टीन रिफायंड तेल (255 लीटर) भी बरामद किया है।

आरोपी के भाई ने नकली दूध तैयार करने का लिया हुआ था प्रशिक्षण | Adulteration

जसवीर सिंह तूर ने बताया कि कमलदीप सिंगला लहरा में पिछले 6 महीनों से अपनी डेयरी में नकली माल तैयार कर लहरा और इस के आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई कर रहा था। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच दौरान पुलिस को कमलदीप सिंगला से यह भी जानकारी मिली है कि नकली दूध तैयार करने का प्रशिक्षण उसके भाई ने लिया हुआ है परंतु उसके भाई की इस काम में भागीदारी कितनी रही है यह जांच उपरांत ही सामने आएगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।