अंबाला-जगाधरी मुख्य मार्ग पर बसों की किल्लत

Lack of buses on Ambala-Jagadhri main road sachkahoon

शैक्षणिक संस्थानो के छात्र-छात्राओं ने जीएम रोडवेज ऑफिस में किया प्रदर्शन

अंबाला छावनी (सच कहूँ न्यूज)। अंबाला-जगाधरी मुख्य मार्ग पर बसों की भारी कमी के चलते आज अंबाला के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो के छात्र-छात्राओं ने जीएम रोडवेज के आफिस में पहुंचकर विरोध जताया। आज जो छात्र विरोध करने पहुंचे थे, उनमे से अधिकतर छात्र छात्राएं मोहड़ा से आगे हलदरी के रहने वाले थे। इन्होंने बताया कि हलदरी से अंबाला शहर आने के लिए केवल दोे बसे है, जबकि अकेले हलदरी से 95 बच्चे रोज अंबाला आते हैं। इनमें से एक बस तो दो दिन से चल ही नहीं रही। बसों की कमी के चलते उन्हें पैसे खर्च कर पहले साहा, उसके बाद साहा से अंबाला छावनी व छावनी से शहर आना पड़ता हैै। शाम को भी इसी तरह किराया लगाकर जाना पड़ता हैै, जबकि उनका 2600 रुपये का पास बना हुआ हैै। हालांकि आज इन छात्र छात्राओं की जीएम रोडवेज के आफिस में न होने के चलते उनसे बात नहीं हो सकी। जिसके चलते रोडवेज के इंस्पेक्टर बलवंत ने उनकी पूरी बात सुनी।

बसों के समय में परिवर्र्तन की मांग को स्वीकारा

इंस्पेक्टर बलवंत ने छात्रों की पूरी बात सुनने के बाद कहा कि बस परिचालक दो दिन से किसी कारणवश छुटटी पर था। जिसके कारण यह परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि रोडवेज के पास बसो की कमी हैै, ऐसे मे बसे तो गांव से अंबाला आने के लिए दो ही रहेगी। उन्होेंने छात्र छात्राओ की मांग के अनुसार बसों के समय में मामूली परिवर्र्तन करने का आग्रह स्वीकार कर लिया। बच्चों ने कहा कि गांव से दूसरी बस 7.40 पर चले। वहीं शाम के समय की बस तो शहर से जो बस चलती हैै, उसे भी थोडी देर से चलाने को कहा ताकि सभी बच्चे उसमे बैठ सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।