श्रम मंत्री अनूप धानक ने शहीद दारा सिंह सिंहमार की प्रतिमा का किया अनावरण

Uklana News
श्रम मंत्री अनूप धानक ने शहीद दारा सिंह सिंहमार की प्रतिमा का किया अनावरण

उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। सीमा पर डटे भारत मां के इन सच्चे सपूतों की वजह से ही हम सब देशवासी सुरक्षित एवं चैन की नींद सो पाते हैं। हमें शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। यह बात श्रम मंत्री अनूप धानक ने बुधवार को गांव खेदड़ में शहीद फौजी दारा सिंह सिंहमार की प्रतिमा का अनावरण करने उपरांत ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कही। शहीदी पार्क के उद्घाटन के साथ-साथ श्रम मंत्री अनूप धानक ने 11 लाख रुपये की धनराशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहीद देश की धरोहर हैं। Uklana News

ऐसे महान देशभक्तों पर हमें न केवल गर्व है, बल्कि युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए तथा सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करनी चाहिए। श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि हमारे देश के वीर जवानों ने हमेशा से दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए उनसे जमकर मुकाबला किया है और गोली पीठ में नहीं बल्कि सीने में खाते हुए अपनी कुर्बानियां दी हैं, जिससे यह साबित होता है कि यहां का जवान बहादुर और निडर है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र एकता और उन्नति में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में श्रम मंत्री अनूप धानक ने समाजसेवा में अहम भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। Uklana News

इस मौके पर श्रम मंत्री अनूप धानक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर इस मौके पर जेजेपी के हलकाध्यक्ष अनिल बालकिया, नरेश पूनिया, आशा खेदड़, बाला देवी खेदड़, मंजीत सिंह, सतेंद्र सहारण, रामरती सिंहमार, रवित कुमार, पवन चेयरमैन, तारा सिंह नैन, कर्ण सिंह, सतीश पूनिया, बबलु गोदारा, नेकीराम श्योराण, बलवान, नेहरू, मॉस्टर ईश्वर सिंह, नुनिया राम, शत्रुघ्न, रामबीर, अनिल आर्य, बलजीत इशरहेड़ी, राय सिंह सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। Uklana News

यह भी पढ़ें:– LPG Price Hike: दिवाली से पहले आम जनता को झटका, गैस सिलेंडर हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम