कन्या कॉलेज में न्यायिक प्राधिकरण सेवाएं कार्यक्रम का आयोजन

Kharkhoda News
कन्या कॉलेज में न्यायिक प्राधिकरण सेवाएं कार्यक्रम का आयोजन

खरखौदा (सच कहूँ न्यूज/हेमंत कुमार)। कन्या महाविद्यालय खरखोदा (Kharkhoda) के प्रांगण में जिला न्यायिक ‌प्राधिकरण सेवाएं सोनीपत के आदेश अनुसार एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से 19 विभाग पहुंचे जिन में पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, जिला पंचायत विकास विभाग, रोजगार विभाग व एमडीडी ऑफ इंडिया की टीम पहुंची। कार्यक्रम का संयोजन डॉ राज सिंह सांगवान जिला समन्वय एमडीडी ऑफ इंडिया बचपन बचाओ आंदोलन की तरफ से किया गया। Kharkhoda News

कार्यक्रम के पहले फेस में अवेयरनेस प्रोग्राम किया गया जिसमें कॉलेज की सभी छात्राओं एवं टीचिंग स्टाफ, नॉन टीचिंग स्टाफ ने भाग लिया बच्चों को संबोधित करते हुए डॉक्टर राज सिंह सांगवान ने बताया की बच्चों का हर स्तर पर जो शोषण हो रहा है उसको कैसे रोका जाए। उन्होंने बच्चों को पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट और बाल शोषण से जुड़े प्रावधानों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने पर भी बाल विवाह जैसी कुरीतियों का बच्चे दंश झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो बाल विवाह को प्रमोट करते हैं जैसे शादी के कार्ड छापने वाला, मौलवी, पंडित, पादरी, हलवाई, डीजे वाला, ब्यूटी पार्लर वाला इन सब के खिलाफ 2 साल की सजा एक लाख रुपए का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है उन्होंने कहा कि इसकी सूचना 1098 या 11 2 पर तुरंत दें। Kharkhoda News

उन्होंने यह भी कहा कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। जिला प्राधिकरण सेवाएं से एडवोकेट विकास सैनी ने जिला प्राधिकरण सेवाएं के तहत आम जनमानस को दी जाने वाली सुविधाएं जैसे फ्री कानूनी सहायता के रूप में किसी भी केस में वकील फ्री दिया जाता है जिसकी आए ₹300000 की वार्षिक से कम होगी। उन्होंने यह भी कहा कि एसिड अटैक, पोक्सो या किसी भी प्रकार के संज्ञेय अपराध में विक्टिम कंपनसेशन स्कीम के तहत पीड़ित को आर्थिक लाभ देने का भी प्रावधान है। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित को किसी भी प्रकार की धमकी मिलने पर विक्टिम प्रोटेक्शन स्कीम के तहत उसकी सुरक्षा करने का प्रावधान है।

अंत में कन्या महाविद्यालय खरखोदा की लीगल लिटरेसी सेल की इंचार्ज डॉक्टर सरिका गुप्ता ने सभी उपस्थित विभागों के नामित अधिकारियों व कर्मचारियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर दर्शना लगातार इस प्रकार के कार्यक्रम कॉलेज प्रांगण में करवाती रहती हैं जिसकी वजह से कॉलेज की छात्राएं व उनके अभिभावकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे। उन्होंने उपस्थित जनों से अपील भी की आप कभी भी किसी भी समय बच्चों से संबंधित विषय के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के लिए आपका सदैव स्वागत है। इस मौके पर सुनीता देवी, विकास,सरिता, सुमन, मीनाक्षी, हिमांशु, रमन आदि उपस्थित रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Safe City: 15 सौ सीसी टीवी करेंगे शहर की निगरानी, चाक चौबंद होगी सुरक्षा