Independence Day celebrations : मुख्य सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा बैठक

Independence Day celebrations
मुख्य सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा बैठक

सम्बंधित विभागों को उत्तरदायित्वों के निर्वहन के दिये निर्देश

जयपुर। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह (Independence Day celebrations) की तैयारियों के संबंध में सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपने दायित्वों का क्रियान्वयन पूरी निष्ठा से करें। उन्होंने समारोह में आमजन की उत्साह से पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समारोह के व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिये। शर्मा शुक्रवार को शासन सचिवालय में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहीं थीं। Independence Day celebrations

मुख्य सचिव ने कहा कि इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह परम्परागत रूप से राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समारोह के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विभाग प्राथमिकता से अपने दायित्वों को पूरा करें। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय प्रतिनिधियों से समारोह के बेहतर आयोजन के लिए सुझाव भी लिए। बैठक में संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे। Independence Day celebrations

यह भी पढ़ें:– जहाज में लगी भीषण आग में 2 दमकलकर्मियों की मौत, 5 घायल