नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

Improper Note Gang Raid Five Arrests

4 लाख 68 हजार रूपये के नकली भारतीय मुद्रा बरामद

(Improper note gang raid, five arrests)

जयपुर (वार्ता)

राजस्थान के पाली जिले में पुलिस ने जाली मुद्रा छाप कर बाजार में सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पाली पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने आज बताया कि गत पच्चीस जून को जिले की सादड़ी पुलिस द्वारा नाकाबन्दी के दौरान एक अल्टो कार में सवार दिनेश कुमार (26) एवं लतीफ (30) के पास से सौ रूपये के 80 नकली नोट बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों के ये नोट सादड़ी निवासी रवि शंकर से लेना बताने पर उसे भी गिरफ्तार कर उसके पास से सौ रूपये के 240 नकली नोट बरामद किये गये।

इस मामले में जयपाल सिंह गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि दिनेश से पूछताछ में जोधपुर जिले के लूणी थाना क्षेत्र में धांधिया निवासी जयपाल सिंह के साथ मिलकर नकली नोट छापने का काम करने का पता चला। दिनेश से एक पेन ड्राईव बरामद की गई, जिसमें 2000, 500, 100, 50 तथा 10 रूपये के भारतीय नोटों को स्केन कर सेव कर रखा गया था और उसके आधार पर नकली नोट तैयार करते थे। इस मामले में जयपाल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि जयपाल की निशानदेही पर धांधिया के रूगनाथ राम के मकान के पास बने बाड़े में रखे चारे के अन्दर बैग में छिपाकर रखे 29 लाख 27 हजार 100 रूपये के जाली नोट बरामद किये गये।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।