हुंडई ने लाँच की नयी आई-20 कार

Hyundai launches new i20 car

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में नयी आई20 लाँच करने की घोषणा की जिसकी अखिल भारतीय एक्स शोरूम कीमत 679900 रुपये से लेकर 1117900 रुपये तक है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस एस किम ने आज इस कार को लाँच करते हुये कहा कि यह नयी कार हुंडई के वैश्विक डिजाइन का उदाहरण है। इसको स्पोटीर्लुक दिया गया है।

इस कार में 10 नये फीचर दिये गये हैं जिसमें हिल अस्सिस्ट कंट्रोल, ब्लूलिंग, ओटीए मैप अपडेट, मल्टी फोन ब्लुटूथ कनेक्टिविटी, ऑक्सी बूस्टर एयर प्यूरीफायर, अपात स्टॉप सिंग्नल, टायर प्रेसर निगरानी सिस्टम, आईएमटी और ईको कोटिंग शामिल है। उन्होंने कहा कि इस कार में बॉस का सात स्पीकर साउंड सिस्टम, स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर, कूलिंड पैड, डिजिटल क्लस्टर भी दिया गया है। श्री किम ने कहा कि यह कार पांच पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें 1.2 लीटर कप्पा, पेट्रोल, 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल, 1.0 लीटर कप्पा टुब्रो जीडीआई पेट्रोल शामिल है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।