विरोध प्रदर्शन के बाद फिर से खुलेगा येरूशलम का पवित्र चर्च

Holy Church, Jerusalem, Protests

येरूशलम:

इजरायल ने टैक्स प्लान और प्रस्तावित संपत्ति कानून को लेकर अपने कदम पीछे खींच लिये हैं जिसके बाद येरूशलम स्थित पवित्र कब्र वाले चर्च के दरवाजे दोबारा खुलेंगे। येरूशलम में ईसाई धार्मिक नेताओं ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक चर्च के दरवाजे आम लोगों के लिये आज सुबह से खुलेंगे।

इजरायल के इस टैक्स प्लान और संपत्ति कानून के खिलाफ तीन दिनों तक विरोध प्रदर्शन हुये थे। ऐसा माना जाता है कि पवित्र कब्र वाला चर्च ही वह स्थान है जहां ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाये जाने के बाद उन्हें दफन किया गया था।

Varta

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।