गोल्डन, विजय जुलूस गर्ल नीतू घणघस पहुंची भिवानी

  • पूरे शहर में निकाला गया नीतू का विजय जुलूस

  • तीन बार विश्व चैंपियन रही बॉक्सर साक्षी भी विजय जुलूस में रही साथ

  • हरियाणा सरकार के सहयोग व आर्थिक मद्द से हूँ संतुष्ट: नीतू घणघस

भिवानी। (सच कहूँ/इन्द्रवेश) कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मैडल विजेता बॉक्सर नीतू घनघस का मंगलवार को भिवानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। नीतू ने अपना मैडल सभी देशवासियों को समर्पित किया। वहीं नीतू के कोच जगदीश ने सरकार से मांग की कि कॉमनवेल्थ में गोल्ड मैडल लाने वाले खिलाड़ियों को डीएसपी लगाया जाए। गोरों की जमीं पर हमारे खिलाड़ियों ने धूम मचा दी। भिवानी की बेटी नीतू घणघस ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 48 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड जीत का देश का सीना चौड़ा किया। साथ ही बेटियों का मान भी बढ़ाया। यही कारण है कि अपनी लाड़ली के भिवानी पहुंचने पर उसे सर आंखों पर बैठाया गया। हर किसी में नीतू को सम्मानित करने की होड़ मची थी। नीतू की इस जीत पर जश्न मनाते हुए परिजनों व खेल प्रेमियों ने नीतू घणघस का शहर में विजय जुलूस भी निकाला। जिसके दौरान जगह-जगह नीतू को लड्डू खिलाकर व फूल-मालाएं डालकर सम्मानित भी किया। एक बेटी का ऐसा विजय जुलूस, उसमें लहराते तिरंगे व बजते देशभक्ति गीत बता रहे थे, हमारी बेटियां किसी से कम नहीं और बेटी की शान में चार चांद लगाने में हमारे लोग भी पीछे नहीं।

अब एशियन व ओलंपिक में मैडल लाने के लिए करूंगी मेहनत: नीतू घणघस

इस दौरान गोल्ड गर्ल नीतू घणघस ने कहा कि उसे अपनी मेहनत व अपने गुरू जगदीश के गुर पर पूरा भरोसा था कि गोल्ड मिलेगा। नीतू ने अपने गोल्ड को पूरे देशवासियों को समर्पित किया और गोल्ड जीतने का श्रेय अपने परिजनों व कोच जगदीश को दिया। नीतू ने कहा कि वो आगे और कड़ी मेहनत कर देश को एशियन व ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाएगी।

गोल्ड मैडल विजेताओं को डीएसपी नियुक्त करे सरकार

तीन बार विश्व चैंपियन रही गांव धनाना की बॉक्सर साक्षी ने कहा कि नीतू की जीत हर बॉक्सर के लिए प्रेरणा है। नीतू की जीत पर खुशी जताते हुए साक्षी ने कहा कि वो भी एशियन व ओलंपिक के लिए कड़ी मेहनत करेंगी। वहीं नीतू व साक्षी के गुरू द्रोणाचार्य अवार्डी कोच जगदीश ने कहा कि नीतू की मेहनत पर उन्होंने पूरा भरोसा था। नीतू की मेहनत रंग लाई, जिसकी उन्होंने बहुत खुशी है। कोच जगदीश ने हरियाणा सरकार से मांग की कि कॉमनवेल्थ में गोल्ड मैडल विजेता सभी खिलाड़ियों को डीएसपी नियुक्त किया जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।