मांगों पर दो ध्यान वरना हर चुनाव में करेंगे बहिष्कार : बिदुआ

Gauri Shankar Bidua

बुंदेलखंड किसान पंचायत के अध्यक्ष गौरी शंकर बिदुआ(Gauri Shankar Bidua) का ब्यान

झांसी (एजेंसी)। केंद्र और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर किसान हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए बुंदेलखंड किसान पंचायत के अध्यक्ष गौरी शंकर बिदुआ(Gauri Shankar Bidua) ने शनिवार को कहा कि भुखमरी के कगार पर खड़े अन्नदाताओं की मांगों पर अगर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले हर चुनाव में इस पार्टी का बहिष्कार किया जाएगा। सरकारी नीतियों के विरोध मे किसान यहां कचहरी चौराहे के पास गांधी पार्क में पिछले चार दिनों ने आंदोलन पर बैठे हैं।

बुंदेलखंड में किसानों के सबसे बड़े संगठन बुंदेलखंड किसान पंचायत के अध्यक्ष गौरी शंकर बिदुआ ने शनिवार को ‘यूनीवार्ता’ के साथ बातचीत में कहा, ‘पूर्ववर्ती सभी पार्टियों की सरकारों के काम से हताश होकर बुंदेलखंड के किसानों ने बड़ी उम्मीद के साथ पिछले चुनाव में भाजपा का साथ दिया था। चुनावी जनसभाओं में श्री नरेन्द्र मोदी ने जिस भरोसे के साथ किसानों से वोट मांगा था और उम्मीद की किरण दिखायी थी कि उनके राज में देश में किसानों की स्थिति पूरी तरह से बदल जायेगी।

उसी उम्मीद पर भरोसा कर हमने भाजपा के पक्ष में एकजुट मतदान किया था लेकिन केंद्र और प्रदेश दोनों जगह भाजपा की ही सरकार होने के बावजूद बुंदेलखंड का किसान आज भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। उसकी सुध लेने की चिंता किसी को नहीं है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो