शिक्षा के साथ खेलों में लहराया परचम

Hanumangarh News
स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक विजेता छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक विजेता छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (Maharaja Ganga Singh University) की ओर से आयोजित इंटर कॉलेज टूर्नामेंट (Inter College Tournament) में जंक्शन के बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जूडो, कराटे सहित अन्य खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रोशन किया है। पदक विजेता छात्र-छात्राओं का मंगलवार को महाविद्यालय प्रांगण में कॉलेज प्रबंध निदेशक तरुण विजय, कॉलेज शिक्षा समिति चेयरमैन आशीष विजय, वाइस चेयरमैन रौनक विजय, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उप प्राचार्य मनोज शर्मा एवं अन्य स्टाफ की ओर से माल्यार्पण कर व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। Hanumangarh News

इस मौके पर कॉलेज प्रबंध निदेशक तरुण विजय ने कहा कि जीवन में स्पोट्र्स का बड़ा ही महत्व है। कोई भी खेल हो सिर्फ शारीरिक और मानसिक मजबूती नहीं मिलती बल्कि उच्च प्रबंधन के गुर सीखने को भी मिलते हैं। तत्काल बेहतर फैसले लेने की सीख मिलती है। जिंदगी में तत्कालिक फैसले कई बार सफलता के शीर्ष पर पहुंचा देते हैं तो कई बार विपरीत दिशा में ले जाते हैं। जीवन में उचित फैसला लेना भी कला है और यह खेल के माध्यम से भी सीखा जा सकता है। तरुण विजय ने छात्र-छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन पर संतोष जताया और कहा कि कॉलेज की गौरवशाली परंपरा को कायम रखना आने वाले स्टूडेंट्स के लिए चुनौती रहती है।

खुशी है, छात्र-छात्राओं ने उस परंपरा का बखूबी निर्वाह किया है। कॉलेज प्रबंध समिति के चेयरमैन आशीष विजय ने कहा कि खेल के माध्यम से हमारे स्वभाव में टीम भावना का विकास होता है। जीवन में सफलता हासिल करने की बारीकियों का ज्ञान होता है। खेल को खेल समझना भूल होगी। खेल के माध्यम से स्वभाव में सकारात्मकता लाना संभव है। उन्होंने खुशी जताई कि तीरंदाजी, कराटे, जूडो व क्वान कीडो प्रतियोगिताओं में बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स से उम्दा प्रदर्शन किया और तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक कांस्य पदक हासिल किए।

प्रबंध समिति के वाइस चेयरमैन रौनक विजय ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों में सफलता हासिल करना इन विद्यार्थियों की अतिरिक्त विशेषताओं का परिचायक है। उन्होंने विद्यार्थियों को इसी तरह बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने बताया कि महाविद्यालय के बीए प्रथम वर्ष के छात्र अमित ने तीरंदाजी में स्वर्ण, गुरजोत सिंह ने कराटे में स्वर्ण, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा शैलजा ने जूडो में स्वर्ण, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हर्षिता ने जूडो में रजत, बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र दुर्लभ जोशी ने क्वानकीडो में कांस्य, बीए तृतीय वर्ष के छात्र अनिमेशीष शर्मा ने जूडो में रजत पदक जीता।

उन्होंने बताया कि इन खेलों का आयोजन महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से करवाया गया। जूडो खेल के पुरुष वर्ग के मुकाबले श्रीगंगानगर के एसजीएन खालसा कॉलेज, महिला वर्ग के मुकाबले रायसिंहनगर के एमडी गल्र्स कॉलेज, कराटे के मुकाबले श्रीगंगानगर के डीएवी कॉलेज, तीरंदाजी के मुकाबले बीकानेर के सिस्टर निवेदिता कॉलेज जबकि क्वानकीडो के मुकाबले बीकानेर के रामपुरिया जैन कॉलेज में हुए। इस मौके पर खेल प्रभारी राजकुमार महला, व्याख्याता किरण कपिल, संतोष बघेल आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– मौसम परिवर्तन का असर, अस्पताल में बढ़ी मरीज़ों की संख्या