नौकरियों में फैला भ्रष्टाचार व भाई-भतीजावाद खत्म: सीएम

Finish, Corruption, Jobs, Manohar Lal Khattar, Government, Haryana

16 जुलाई को ज्वाईन करेंगे 22 नए सुशासन सहयोगी

चण्डीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पिछली सरकार के दौरान सरकारी नौकरियां प्रदान करने में फैले भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद पर अंकुश लगाने में सफलता हासिल की है तथा टैक्नोलोजी का उपयोग करके लोगों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी सुनिश्चित किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को यहां 22 नवनियुक्त मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगियों (सीएमजीजीए) को सम्बोंधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार लोगों की सेवा करने के इरादे कार्य कर रही है।

प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों का निम्न स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने में और उसके बारे में प्रमाणित फीडबैक प्रदान करने में सरकार की सहायता करने के उद्देश्य से पिछले वर्ष सीएमजीजीए कार्यक्रम आरम्भ किया। मुख्यमंत्री के नये सुशासन सहयोगी 16 जुलाई को अपने-अपने जिलों में ज्वाइन करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सिफारिश प्रणाली को समाप्त करके भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की है। परंतु इस दिशा में और बहुत कुछ करने की आवश्यकता है।

इससे पूर्व नियुक्ति एवं स्थानांतरण करवाने के लिए अध्यापकों को चक्कर लगाने पड़ते थे, परंतु हमने अध्यापकों को उनकी पसंद का स्टेशन प्रदान करने के लिए एक पारदर्शी आनलाइन टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी लागू की है। नवनियुक्त सीएमजीजीए को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों और सरकार के बीच के अंतर को पाटने के लिए कार्य कर रही है तथा इस दिशा में अनेक योजनाओं और कार्यक्रम लागू किये हैं।

350 सेवाएं आॅनलाइन करेगी सरकार

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि अगले आठ से दस महीनों में सभी विभागों की सेवाएं आॅनलाइन करने के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि लोग अपने घर बैठे विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों की लगभग 350 सेवाओं की पहचान की गई है और इन सेवाओं को आॅनलाइन करने के लिए एक रोडमैप तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि 10 या 11 विभागों की सेवाएं इस वर्ष पहली नवम्बर या 25 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत आॅनलाइन हो जाएंगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।