जरुरतमंद महिलाओं को दी जा रही आर्थिक सहायता : डॉ. कौर

Chandigarh News
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर (प्रोफाइल फोटो)

वर्तमान में तेजाब से पीड़ित 22 महिलाएं ले रही योजना का लाभ

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार की ओर से तेजाब पीड़ित महिलाओं को 100 प्रतिशत वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। एसिड पीड़ितों के लिए तैयार की गई इस योजना का उद्देश्य उन महिलाओं को मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करना है जो एसिड हमले के कारण दिव्यांग हो गई हैं। Chandigarh News

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि एसिड अटैक महिलाओं के खिलाफ हिंसा का एक घृणित रुप है, जो अपराधी द्वारा जानबूझकर किया जाता है। इससे पीड़ित के शरीर या शरीर के किसी हिस्से को स्थायी या आंशिक क्षति होती है। इसके कारण न केवल मानसिक और शारीरिक पीड़ा बल्कि कई अन्य प्रकार के संक्रमण, अंधापन आदि भी प्रमुखता से देखने को मिलते हैं। इसके अलावा सामाजिक और आर्थिक नकारात्मक प्रभाव भी महिलाओं के जीवन पर बुरा असर डालते हैं।

मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा तेजाब पीड़ित महिलाओं के लिए पूरी तरह से राज्य द्वारा संचालित वित्तीय सहायता योजना के तहत, पंजाब राज्य की 40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता (बेंचमार्क दिव्यांगता) वाली महिला निवासी जो तेजाब से पीड़ित हैं, को पुनर्वास और आत्मनिर्भर बनाने के लिए आठ हजार प्रति माह दिए जाते हैं। पीड़ित महिला द्वारा एफआईआर/शिकायत की एक प्रति दर्ज की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला बठिंडा, गुरदासपुर, लुधियाना, रोपड़, शहीद भगत सिंह नगर, कपूरथला, होशियारपुर, मोगा, जालंधर और अमृतसर में तेजाब से पीड़ित 22 महिलाएं इस योजना के तहत वित्तीय लाभ ले रही हैं। Chandigarh News

डॉ. कौर (Dr. Baljit Kaur)  ने तेजाब पीड़ितों के लिए चलाई जा रही योजना के बारे में बताते हुए कहा कि पीड़ितों के भविष्य को बेहतर बनाने में जिला अमृतसर की रहने वाली रमनदीप कौर इस योजना अधीन आर्थिक लाभ लेकर अपनी पढ़ाई अच्छे अंक प्राप्त करके भविष्य में अफसर बनाने का सपना पूरा करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि जिला बठिंडा की महिंदर कौर इस योजना के तहत दी गई वित्तीय सहायता के माध्यम से डीएमसी लुधियाना में और अमनप्रीत कौर फोर्टिस अस्पताल मोहाली में अपना इलाज करवा रही हैं। जिला लुधियाना की रमनदीप कौर पंजाब सरकार द्वारा दी गई इस वित्तीय सहायता से अपनी दो बेटियों और एक बेटे की स्कूल फीस तथा अन्य दैनिक जरुरतों को पूरा कर रही हैं। इस राशि के साथ ये महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अच्छे ढंग से अपना जीवन बसर कर रही हैं। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम में बरसात से हाल खराब, कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह