उत्तरी कश्मीर में ऑक्सीजन संयंत्र में हुआ विस्फोट, 2 लोग झुलसे

Explosion at oxygen plant sachkahoon

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बारामूला के सरकारी मेडिकल कॉलेज में सोमवार सुबह ऑक्सीजन संयंत्र में हुए विस्फोट में दो तकनीशियन झुलस गए हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट ऑक्सीजन संयंत्र के पैनल में आई कुछ तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। एक अधिकारी ने कहा, ‘विस्फोट में दो तकनीशियन झुलस गए हैं और उन्हें श्रीनगर के अस्पताल भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि संयंत्र सामान्य तरीके से ही काम कर रहा है।

कल ही पुलवामा में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों पर हथगोला फेंका , दो घायल

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में रविवार को आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों पर हथगोला फेंका जिससे कम से कम दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा में पोस्ट ऑफिस के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर आंतकवादियों ने हथगोला फेंका। विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने हालांकि इस घटना की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना के तुरंत बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू कर दिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।