भूकंप के जोरदार झटकों से हिला पापुआ न्यू गिनी, 7.2 की तीव्रता

Earthquake in Japan

 भूकंप की गहराई जमीन से लगभग 127 किलोमीटर नीचे थी ।

पोर्ट मोरेस्बी (एजेंसी)।। आज सुबह पापुआ न्यू गिनी भूकंप के जोरदार झटकों से हिल गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 आंकी गई है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 7:20 बजे आया है। भूकंप की गहराई जमीन से लगभग 127 किलोमीटर नीचे बताई जा रही है।।

दमकल विभाग के अनुसार भूकंप के बाद अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। मेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग (USGS) से जुड़े सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा है कि भूकंप के बाद सुनामी का कोई खतरा नहीं है। इसको लेकर अभी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र बुलोलो शहर के उत्तर पश्चिम में 33 किमी दूर था।बता दें कि इससे पहले पिछले साल फरवरी में यहां 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी चपेट में आने से 125 लोगों की मौत हो गई थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।