नशा मुक्ति जागरूकता साइकिल रैली का खरखौदा पहुंचने पर स्वागत

Nasha Mukti Abhiyan

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा नशा मुक्ति अभियान (Nasha Mukti Abhiyan) के लिए चलाई गई साइकिल रैली का झरोठी टोल पर पहुंचने पर एसडीएम डॉक्टर अनमोल ने स्वागत किया। साइकिल रैली में प्रताप स्कूल खरखौदा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान हम नशा नहीं करेंगे व नशे से रहो सदा दूर आदि नारे लगाते हुए लोगों को नशे के बारे में जागरूक किया। साइकिल रैली झरोठी टोल टैक्स से होते हुए प्रताप स्कूल में पहुंची जहां पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्य दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉक्टर सुबोध दहिया ने साइकिल रैली का स्वागत किया।

इस अवसर पर एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए कहा कि हमें नशे से दूर रहना है। नशे से दूर रहकर ही हम अपने परिवार, समाज व राष्ट्र का उत्थान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज साइकिल रैली में हजारों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया है। सोनीपत से हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की गूंज उठानी चाहिए, जो पूरे प्रदेश तक जाए ,इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे नशा मुक्ति व्यक्ति को अंदर से खोखला ,आर्थिक रूप से खाली बना देता है। जिसका परिवार दुखी और बच्चे लाचारी महसूस करने लगते हैं। Nasha Mukti Abhiyan

नशे के कारण युवाओं की असमय मृत्यु हो जाती है। इसलिए हमें अभी नशे के विरुद्ध चेतन होगा अन्यथा युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। सभी विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सीएम के ओएसडी वीरेंद्र सिंह बड़खालसा, खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता खत्री, जिला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया, ब्लॉक समिति अध्यक्ष सितेंद्र दहिया ,बीडीपीओ दीपिका शर्मा, राजवीर दहिया , दहिया खाप के प्रधान सुरेंद्र दहिया, डॉक्टर अनिल, वीर पहलवान, समाजसेवी देवेंद्र कादियान, डॉक्टर अशोक कुमार एनसीबी, डी पी सी जितेंद्र छिकारा, अमित कुमार एसडीएम सोनीपत, सुनील कुमार एस एचओ आदि उपस्थित रहे। Nasha Mukti Abhiyan

यह भी पढ़ें:– भारत में 2080 तक भूजल को तरस जाएंगे लोग!