बेटी के जन्म पर जिला पार्षद प्रीति ने कुआं पूजन कर मनाई खुशियां

बेटा-बेटी में फर्क समझना मानवता के लिए है अभिशाप: मलिक

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। सामान्यत: आम परिवार की चाहत यह रहती है कि घर में पुत्र रत्न की प्राप्ति हो तो जश्र खूब मनेगा, लेकिन ऐसे लोग भी है जो बेटी के जन्म पर भी जमकर रौनक लगाते है। ऐसा ही एक उदाहरण जिला के गांव सांगा निवासी व वार्ड नंबर-5 से जिला पार्षद प्रीति की कोख से जन्मी बिटिया के जन्म अवसर पर आयोजित छठी कार्यक्रम में देखने को मिला।

यह भी पढ़ें:– विधायक सुधीर सिंगला ने देखी गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन की व्यवस्था

सतबीर ठेकेदार सांगा ने अपने घर में पौत्री पैदा होने पर गांव के लोगों को भोजन करवाया गया और डीजे ढोल-नगाड़ों के साथ नाच-गाकर कुआं पूजन करवाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शशी रंजन परमार, हरियाणा युवा आयोग चेयरमैन मुकेश गौड, अमर सिंह हालुवासिया, भिवानी जिला के सभी 22 जिला पार्षद, धीरज सिंह, अभिजीत लाल सिंह ने शिरकत की।

इस मौके पर मुख्यअतिथि जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक ने कहा कि बेटा और बेटी एक समान है। इनमें फर्क रखना मानवता के लिए अभिशाप है। उन्होंने कहा कि बेटियां वर्तमान परिवेश में बेटों से कम नहीं हैं। बेटियां कंधे से कंधा मिलाकर अपना किरदार निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि बेटी पैदा होने पर गांव के लोगों को भोज करवाकर, डीजे एवं ढोल-नगाड़ों के साथ कुआं पूजन करके जो खुशी मनाई है, वह काबिले तारीफ है। नवजात के पिता दीपक सांगा ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके घर बेटी ने जन्म लिया है। उन्होंने कहा कि लड़की माता-पिता की सेवा लड़कों से बेहतर करती हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।