अमृतसर से लंदन के लिए जल्द शुरू होगी सीधी उड़ान

उड़ान लंदन ल्यूटन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संचालित होगी

अमृतसर (एजेंसी)। प्रवासी भारतीयों तथा उनके रिश्तेदारों की अमृतसर से लंदन के लिए सीधी उड़ान की लंबे समय चली आ रही मांग जल्द ही पूरी होने जा रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री विजय सांपला के नेतृत्व में अमृतसर विकास मंच (एवीएम) के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने आश्वासन दिया है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयर इंडिया लंदन फ्लाइट्स में अमृतसर की बहाली पर विचार कर रहा है। मंत्री ने कहा कि लंदन हीथ्रो हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के लिए स्लॉट की अनुपलब्धता के कारण, उड़ान लंदन ल्यूटन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संचालित होगी।

एवीएम के मुताबिक, लंदन ल्यूटन हवाई अड्डे की उड़ानें पंजाबियों तथा अनिवासी भारतीयों को पंजाब तथा लंदन और आसपास के इलाकों से सीधा जोड़ देंगी। यह उड़ान यूरोप, कनाडा और अमेरिका के पश्चिमी बाध्य स्थलों के साथ अमृतसर की वन-स्टॉप कनेक्टिविटी को जोड़ने में सक्षम नहीं होंगी क्योंकि ल्यूटन एयरपोर्ट के पास इन देशों से कनेक्टिविटी नहीं है। यह पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से ब्रिटेन और यूरोप को मक्का, मटर, ओकरा तथा अन्य सब्जियां और फल जैसे खराब होने वाली वस्तुओं के निर्यात को भी पुनर्जीवित करेगा। लंदन की सीधी उड़ान की अनुपस्थिति में, निर्यातकों को नयी दिल्ली से अपने उपज निर्यात करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।