दिलीप कुमार की पत्नी ने मोदी से मांगी मदद, कहा- जेल से निकला भू-माफिया दे रहा धमकी

Dilip Kumar's Wife Asked For Help From Modi

सायरा का आरोप- समीर भोजवानी ने सरकारी कर्मचारियाें की मदद से प्रॉपर्टी के नकली कागजात बनवा लिए थे

मुंबई। पद्मविभूषण अभिनेता दिलीप कुमार (95) की पत्नी सायरा बानो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार की है। उन्होंने (Dilip Kumar’s Wife Aed For Help From Modi) लिखा कि भू माफिया समीर भोजवानी उन्हें और दिलीप कुमार को धमकी दे रहा है। शिकायत के बावजूद उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सायरा बानो ने मोदी से मुलाकात के लिए समय भी मांगा। दरअसल, समीर भोजवानी ने बांद्रा इलाके के पाली हिल क्षेत्र के दो प्लॉट पर अपना दावा किया था। इनमें दिलीप कुमार का बंगला है। सायरा ने दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से लिखा, सायरा बानो की ओर से निवेदन- माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर, भू-माफिया समीर भोजवानी जेल से छूट गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आश्‍वासन के बावजूद कोई एक्‍शन नहीं लिया गया। उन्‍हें पैसे और बाहुबल से धमकाया जा रहा है। मुंबई में आपसे मिलने का निवेदन है।

उन्होंने लिखा- मुख्यमंत्री फडणवीस से शिकायत के बाद भी माफिया पर नहीं हुई कार्रवाई

समीर के खिलाफ सायरा बानो ने इसी साल जनवरी में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद मुंबई पुलिस  (Dilip Kumar’s Wife Aed For Help From Modi) की आर्थिक अपराध शाखा ने बिल्‍डर के खिलाफ दिलीप कुमार के बंगले पर कब्‍जा करने और धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया था। भोजवानी को अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।