सराहनीय प्रयास। डेरा श्रद्धालु आमजन को कोरोना वायरस प्रति कर रहे जागरूक

Commendable-effort

डेरा श्रद्धालुओं ने कोरोना वायरस से दुनिया को छुटकारा दिलाने के लिए की प्रार्थना (Commendable Effort)

अबोहर(सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा। )। देशभर में कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार के साथ साथ जहां अलग-अलग संगठनों द्वारा लगातार आमजन को जागरूक किया जा रहा है वहीं हर सामाजिक कार्यों में पहल के आधार पर भाग लेने का कार्य करने वाले डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फे यर फोर्स विंग के सेवादारों की ओर से लगातार आमजन को कोरोना वायरस प्रति जागरूक किया जा रहा है। (Commendable Effort) जानकारी देते हुए ब्लॉक आजमवाला के ब्लॉक समिति सदस्य बनवारी लाल इन्सां ने बताया कि गांव चुहड़ीवाला धन्ना में कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स की ओर से फ्लैक्स लगाए जा रहे हैं

जनता कर्फ्यू जो इस रविवार 22 मार्च 2020 को पूरे देश में लागू किया जाएगा

और लोगों को जागरूक करने के साथ साथ अफवाहों की तरफ ध्यान न देने व संयम बनाकर रखने की अपील की जा रही हैं वहीं उन्होंने डेरा सच्चा सौदा दरबार द्वारा जारी किए गए संदेश के अनुसार साध-संगत व आम जनता को इसके साथ साथ भगवान के आगे अरदास-सिमरन कर वायरस से छुुटकारा दिलाने के लिए प्रार्थना की गई।सरकारी आदेशों की पालना करते हुए नामचर्चा आदि कार्यक्रमों का आयोजन न कर अपनें घरों में रहकर ही सेवा सिमरन करने के लिए कहा गया है। सेवादारों ने यह भी अपील की कि जनता कर्फ्यू जो इस रविवार 22 मार्च 2020 को पूरे देश में लागू किया जाएगा, इसमें अपना पूरा योगदान देना है।

  • इस मौके सेवादार मन्नू इन्सां, रामचन्द्र इन्सां …
  • बनवारी लाल इन्सां, निशु इन्सां।
  • राकेश इन्सां ।
  • अन्य गांववासियों का सहयोग रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।