Congress: आज युवाओं को नौकरी के लिए इजरायल भेजा जा रहा: दीपेंद्र हुड्डा

Jhajjar News
Deepender Singh Hooda: रैली में उपस्थित नेता व जनसमूह

कांग्रेस सांसद ने भाजपा पर लगाया वायदाखिलाफी का आरोप | Jhajjar News

झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने कहा कि भाजपा ने युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन आज युवाओं को मजदूरी करने के लिए युद्ध क्षेत्र इजराइल में भेजा जा रहा है। वे डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर झज्जर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। Jhajjar News

पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक गीता भुक्कल ने इस ‘संविधान बचाओ जन आक्रोश रैली’ का आयोजन करवाया था। हुड्डा ने कहा कि हर एक हरियाणवी इस बार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान को बचाने के लिए अपना वोट करेगा। इस मौके सांसद दीपेंद्र ने ‘जय भीम’ के उद्घोष के साथ हजारों लोगों को संविधान की रक्षा के लिए शपथ दिलाई।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी 2014 में जो नारे देकर सत्ता में आई थी, आज ठीक इसके विपरीत काम कर रही है। बीजेपी ने कालाधन देश में लाने का वादा किया था, लेकिन आज कालेधन वालों को शामिल करवाया जा रहा है। बेटी बचाने का वादा किया था, लेकिन आज देश का मान बढ़ाने वाली पहलवान बेटियों को दिल्ली की सड़कों पर घसीटा जा रहा है। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन उन किसानों की शहादत लेने का काम किया जा रहा है।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के नतीजे से हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की नींव पड़ जाएगी। फिर से हरियाणा में हुड्डा साहब के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनेगी। फिर से रोहतक समेत पूरा हरियाणा विकास की पटरी पर सरपट दौड़ेगा। Jhajjar News

इस मौके पर गीता भुक्कल ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हमेशा लोगों को शिक्षित बनने का संदेश दिया। उनकी सीख को अमलीजामा पहनाने के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 20 लाख एससी, ओबीसी व गरीब बच्चों को देश में सबसे ज्यादा वजीफा देने की योजना चलाई। कांग्रेस सरकार ने अंबेडकर मेधावी छात्र योजना की शुरूआत की। बाबा साहेब के नाम पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी स्थापित की गई और गांव-गांव में स्कूल खोले गए।

हरियाणा के इतिहास में सबसे ज्यादा अध्यापकों की भर्तियां हुड्डा सरकार के दौरान हुईं। ऐसे कार्यों के चलते वंचित वर्गों के बच्चे मुफ्त शिक्षा का लाभ उठा सकें और आगे बढ़े। यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर विधायक डॉ. रघुवीर कादयान, जगबीर सिंह मलिक, आफताब अहमद, पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह, विधायक बलबीर वाल्मिकी, जयवीर वाल्मिकी, कुलदीप वत्स, नीरज शर्मा, इंदुराज नरवाल समेत कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। Jhajjar News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: कार खाई में गिरी, चार युवकों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here