भवानीपुर में दीदी की बल्ले-बल्ले, ममता 34 हजार वोटों से आगे

Assembly Election

कोलकाता (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों भवानीपुर, जंगीपुर और शमशेरगंज में आगे बढ़त बना रखी है। उन तीनों विधानसभा सीटों पर आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। राज्य की मुख्यमंत्री एवं भवानीपुर से तृणमूल उम्मीदवार ममता बनर्जी जीत की ओर अग्रसर हैं। वह (सुश्री बनर्जी) 10वें दौर की मतगणना के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल से 34,000 से अधिक मतों के आगे चल रही हैं। वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी श्रीजिव विश्वास बहुत पीछे चल रहे हैं। सत्तारूढ़ दल तृणमूल मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर और शमशेरगंज विधानसभा क्षेत्रों में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक अभी से ही सड़कों पर नाच-गाकर खुशी का इजहार करने लगे हैं।

तृणमूल सुप्रीमो ने पिछली बार नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था

मार्च-अप्रैल के विधानसभा चुनाव में शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने 57.71 प्रतिशत वोट हासिल करके यह सीट जीती थी, जबकि भाजपा उम्मीदवार रुद्रनील घोष 35.16 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर रहें। श्री चट्टोपाध्याय ने सुश्री बनर्जी के लिए सीट खाली करते हुए विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था। तृणमूल सुप्रीमो ने पिछली बार नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और पराजित हुई थीं। मुख्यमंत्री बनने के बाद छह महीने के भीतर विधानसभा की सदस्यता हासिल करने की अनिवार्यता के कारण उन्होंने भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा है।