खान राहत पैकेज की शर्तें करें सर्वाजनिक : विरोेधी दल

Khan relief package

सऊदी अरब द्वारा पेश ‘बेलआउट पैकेज’ के बारे में प्रधानमंत्री को संसद को विश्ववास में लेना होगा | Khan relief package

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के मुख्य विरोधी दलों ,पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज(पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने राष्ट्र के संबोधन में प्रधानमंत्री इमरान खान ने जिस लहजे और भाषा का प्रयोग किया है उस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है और सऊदी अरब से मिले राहत पैकेज (Khan relief package) की शर्तों को सार्वजनिक करने की मांग की है।

समाचार पत्र ‘डॉन’ के अनुसार दोनों राजनीतिक दलों ने खान के लहजे को विरोधी दलों के लिए धमकी भरा करार देते हुए कहा है कि सऊदी अरब द्वारा पेश ‘बेलआउट पैकेज’ के बारे में प्रधानमंत्री को संसद को विश्ववास में लेना होगा। पीएमएल-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने इस बात की कड़ी आलोचना की कि खान ने साफ तौर पर यह नहीं बताया है कि किन शर्तों पर सऊदी अरब यमन के साथ संघर्ष में पाकिस्तान को मध्यस्थ बनाने पर सहमत हुआ है। सुश्री औरंगजेब ने यमन में पाकिस्तान के मध्यस्थ बनने पर सवाल उठाया और विरोधी दलों के लिए प्रधानमंत्री के धमकी वाले लहजे पर चेतावनी दी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।