ताजा पट्टी में फूड प्वाईजिंग से कईयों की हालत खराब, एक की मौत

Abohar News
ताजा पट्टी में फूड प्वाईजिंग से कईयों की हालत खराब, एक की मौत

चार लोगों की हालत तो नाजुक देखते हुए किया गया था फरीदकोट रेफर

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। करीब दस दिन पहले गांव ताजा पट्टी में एक ही परिवार के करीब दर्जनभर से अधिक लोग दो दिनों के भीतर फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) के कारण बेहोश हो गए थे। जिन्हें बेहोश के हालात में अस्पताल भर्ती करवाया गया जहां पर कुछ लोगों की हालत खराब होने पर फरीदकोट रैफर कर दिया गया इनमें से एक व्यकित की कल रात उस समय मौत हो गई जब उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और वह घर पर कल ही आया था। Abohar News

जानकारी के अनुसार रात ताजा पट्टी गांव निवासी राजबाला धर्मपत्नी राकेश, जैमल पुत्र खेता राम आयु करीब 50 साल, मनजोत पुत्र राकेश उम्र करीब 6 वर्ष, मनराज पुत्री राकेश उम्र करीब 4 वर्ष, सीरत पुत्री विजय 4 साल की हालत अचानक खराब होने लगी उन्हें उल्टियां आने लगी जिसके बाद उनहें रात को ही अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें फरीदकोट रैफर कर दिया गया। वहीं इसके बाद अगले दिन सुबह फकीराराम के परिवार जय राम के घर रखवाली करने के लिए गए और वहां पर खाने पीने के कारण उनकी भी हालत बिगड़ गई। Abohar News

जानकारी के अनुसार इन्द्रा देवी धर्मपत्नी फकीरा राम, वृंदा पुत्री मनोहर लाल 12 वर्ष व सारिया पुत्री राकेश उम्र करीब 2 साल और पूनम पुत्री फकीरा राम की भी हालत खराब हुई तो उन्हें सिविल अस्पातल लाया गया। जैमल राम की हालत में सुधार होता देख कल ही उसे फरीदकोट से छुट्टी मिली थी और परिजन उसे घर लाए थे कि कल रात फिर से अचानक उसकी हालत खराब हो गई और आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव के इस परिवार में सैंपल लेने व अन्य जांच के लिए पहुंची थी और सहित विभाग की टीम ने घर के अंदर खाने पीने का सामान चेक किया और पीने वाले पानी को नष्ट कर दिया था। Abohar News

यह भी पढ़ें:– नशेड़ी युवकों ने दो बहनों से की मारपीट