पीएनबी बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तहत प्रमाण पत्र वितरण समारोह का किया गया आयोजन

PNB Bank Rural Self Employment

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। जयप्रकाश नारायण पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं सौंदर्य करण प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पीएनबी बैंक के मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार रहे। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक देवेंद्र सिंह मलिक ने की और सभी अथितियो और वक्ताओं का स्वागत किया। उन्होंने बताया की स्टाफ सदस्यों ,अनिल मलिक , राजकुमार कादियान , सुनीता , गीता की महनत व परियाशो के चलते ये संस्थान दिन दोगुनी रात चौगुनी उनती कर रहा है जिस की बदौलत आज 6858 प्रशिक्षणार्थी भिन्न भिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण प्राप्त कर के आज सफलता पूर्वक अपना स्वरोजगार कर रहे है।

सहायक अनिल मलिक, राजकुमार कादियान व गीता रानी और सुनीता रानी मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। सहायक अनिल मलिक द्वारा मंच संचालन करते हुए बताया गया की आज संस्थान में आर्टिफिशियल ज्वेलरी कार्यक्रम का समापन हुआ है जिस में 20 महिला प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र दिए जा रहे है। आज इस अवसर पर महिला परीक्षार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर हरियाणा संस्कृति से सभी को रूबरू किया “हे मेरे सिर पर बंटा टोकनी ,हे मेरे हाथ में नेजु डोल , मैं पतली सी कामनी” नामक गीत से सब का मन मोह लिया।

बेरोजगारी को घटाकर आत्मनिर्भर भारत का निर्माण

पीएनबी के मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ती जनसंख्या और बढ़ती बेरोजगारी वर्तमान युग में गंभीर समस्या बन गई है। यदि बेरोजगारी को घटाकर आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है तो सभी लोगों को प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार को अपनाना होगा। उन्होंने कहा है कि स्वस्छता और सुंदरता को हमेशा पवित्र माना गया। इसलिए महिलाओं को ब्यूटी पार्लर ,आर्टिफिशियल ज्वेलरी, फैशन डिजाइनिंग जैसे परीक्षण लेकर स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के सभी प्रयास करने होंगे। तभी आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि रंग हमारी भावनाओं को दशार्ते हैं जिंदगी में रुमाल भी कमाल कर सकता है ना जाने कौन सा रंग का रुमाल जिन्दगी व किस्मत के दरवाजे खोल दें इस अवसर पर स्पोर्ट्स स्कूल अमृतसर पंजाब के प्राचार्य जवाहर लाल शर्मा दवारा लिखित “विश्व के उत्कृष्ट वैज्ञानिक “पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक देवेंद्र सिंह मलिक, सहायक राजकुमार कादियान, अनिल मालिक, मैडम गीता सहरावत , मैडम सुनीता , कम्प्यूटर संकाय पुनीत चहल , आर्टिफिशियल ज्वेलरी संकाय मैडम राजवंती, जवाहर लाल शर्मा , आर्य समाज काबड़ी के उपप्रधान ओम दत्त आर्य व परीक्षार्थि मौजूद रहे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।