3 साल बाद फिर डरा रहा कोरोना, केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को किया अलर्ट

Coronavirus sachkahoon

कोविड और इंफ्लुएंजा के मामलों पर नजर रखें राज्य

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केंद्र सरकार ने कोविड, इंफ्लुएंजा (Influenza) और श्वसन संबंधी गंभीर रोगों पर कड़ी नजर रखने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में कहा है कि कोविड और इंफ्लुएंजा के लक्षण समान हैं और प्रारंभिक निदान भी समान है। मंत्रालय ने कहा है कि कोविड बचाव के मानकों के पालन के संबंध में आम जनता को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:– शादी के बंधन में बंधे मान सरकार के मंत्री हरजोत सिंह बैंस और आईपीएस ज्योति यादव, देखें तस्वीरें

कोविड और इंफ्लुएंजा से बचाव? के लिए भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए और हवादार स्थानों पर रहना चाहिए। बार बार हाथ धोने चाहिए और खांसते एवं छींकते समय रुमाल का प्रयोग करना चाहिए। मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण (COVID-19) के 1590 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 8601 हो गई है। कोविड संक्रमण की दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई है।

कोविड संक्रमण से 1590 नये लोग पीड़ित

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण (Coronavirus) के 1590 नये मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 8601 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण की दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 910 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.79 प्रतिशत है। इसी अवधि में 119560 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 9497 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.65 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।