ग्रामीण दिव्यांगों को भी कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाकर मुख्यधारा में लाएं : बंडारू दत्तात्रेय

Bandaru Dattatreya sachkahoon

राज्यपाल ने दिव्यांग कल्याण शिविर में 1200 दिव्यांगों को भेंट कृत्रिम किए अंग

फरीदाबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र दहिया)। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) ने कहा कि भारत में कुल दिव्यांगों में से 75 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्ति ग्रामीण इलाकों में रहते हैं, इसलिए सामाजिक संस्थाओं को चाहिये कि वे ऐसे अछूते इलाकों को भी अपना कार्यक्षेत्र बनाकर जरूरतमंदों की मदद करें। राज्यपाल दत्तात्रेय रविवार को फरीदाबाद के सेक्टर 7 स्थित माहेश्वरी भवन में जिला के 1200 से ज्यादा दिव्यांगों को कृत्रिम अंग भेंट करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

कृत्रिम अंग वितरण समारोह का आयोजन माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट (रजि) फरीदाबाद, जिला रेडक्रास सोसायटी, जिला समाज कल्याण विभाग और भगवान महावीर विकलांग सहायता सीमिती जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। इस दौरान लगभग 1200 से अधिक दिव्यांगों को कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ (कोहनी से नीचे) पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को कैलीपर्स, बैसाखियां, व्हील चेयर, हाथ से चलाने वाली ट्राई साइकिल और कान से सुनने वाली मशीन भेंट की गई। अपने संबोधन में महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) ने कहा कि आज इस दिव्यांग कल्याण शिविर में आकर मुझे बेहद प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है।

सभी समाज सेवियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्य मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति चाहे शारीरिक रूप से दिव्यांग हो या मानसिक रूप से, वह हमारे समाज का उतना ही महत्वपूर्ण अंग है जितना कोई अन्य आम आदमी। यह प्रकृति की देन है कि दिव्यांगों में ऐसी प्रतिभा विकसित हो जाती है जिसके कारण वे अद्भुत कार्य कर डालते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण हमारे पैरालंपियन हैं, जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर देश का नाम विश्व गोल्ड मेडल जीत कर रोशन किया है।

दिव्यांगों की सहायता करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान करते हुए महामहिम राज्यपाल (Bandaru Dattatreya) ने कहा कि सरकार ने भी दिव्यांगता उन्मूलन तथा दिव्यांग पुनर्वास योजनाएं शुरू की हैं। इसके लिए सरकार पोलियो ड्राप पिलाने, चिकित्सालय खोलने, चिकित्सकों एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति, सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों में काफी हद तक सफलता भी मिली है। हाल के वर्षों में दिव्यांगों के प्रति समाज का नजरिया भी तेजी से बदला है।

इस अवसर पर महेश गट्टानी अध्यक्ष, माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट, नारायण प्रसाद झवंर अध्यक्ष माहेश्वरी मंडल, शिविर के संयोजक रमेश झंवर, अशोक सोमानी ने भी लोगों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता, तिगांव से विधायक राजेश नागर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड, रैडक्रास सोसायटी हरियाणा की वाईस चैयरपर्सन सुषमा गुप्ता, उपायुक्त जितेन्द्र यादव, एसीपी नितेश अग्रवाल, एसडीएम त्रिलोक चंद, रैडक्रास के सचिव विकास कुमार, समाज कल्याण अधिकारी सुशीला देवी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।