‘‘आमजन को मिले बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं’’ – सीएमएचओ डॉ. गुप्ता

मौसमी बीमारियां व कोविड वैक्सीनेशन को लेकर बरत रहें है सजगता, प्रभावी होगी मुखबिर योजनो

श्रीगंगानगर। (सच कहूँ न्यूज) राज्य सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, नि:शुल्क जांच योजना व चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की पहुंच आमजन तक सुनिश्चित होनी चाहिए। इसी तरह अन्य स्वास्थ्य सेवाएं आमजन को सुलभता से मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। ये विचार शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनमोहन गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में मीडिया कर्मियों से साझा किए। इस दौरान एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहता, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. गुंजन खुंगर, डीपीसी डॉ. अजय सिंगला व सीओआईईसी विनोद बिश्रोई मौजूद रहे।

सीएमएचओ डॉ. गुप्ता ने कहा कि नि:शुल्क दवा योजना व जांच योजना में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर नियमित समीक्षा होगी। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आमजन को निजी व सरकारी हॉस्पीटल में गुणवतापूर्ण एवं पूर्णत: निशुल्क उपचार मुहैया करवाया जाएगा ताकि सरकार की मंशानुरूप योजना से आमजन लाभान्वित हो सके। मौसमी बीमारियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में डेंगू, चिकुनगुनिया व मलेरिया के मरीज नहीं है लेकिन बारिश के पानी के चलते आने वाले दिनों में बीमारियां फैलने की आशंका है, लिहाजा विभाग हर स्तर पर गतिविधियां कर रहा है। घर-घर दस्तक अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के अलावा एंटीलार्वल गतिविधि की जा रही है। वहीं आमजन से अपील है कि जहां भी पानी ठहरा है उसकि सूचना संबंधित पालिका, परिषद सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी दें ताकि आवश्यक गतिविधि की जा सके।

जिलास्तरीय कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है और टास्क फोर्स गठित की गई है। आमजन को चाहिए कि घर में रखे गमले, मटके, छतों पर अनावश्यक पड़े टायर, कबाड़ आदि की सफाई करें, क्योंकि इन्हीं में मच्छर पनपते हैं। कूलर व फ्रीज के पीछे लगी ट्रे को नियमित रूप से साफ करें। आमजन बुखार आदि होने पर झोलाछाप के पास न जाएं बल्कि नजदीकी चिकित्सालय में संपर्क करें। कोविड को लेकर उन्होंने कहा कि इन दिनों राज्य में कोविड केस बढ़ रहे हैं, लिहाजा अपनी वंचित कोविड वैक्सीनेशन डोज अवश्य लगवाएं। इन दिनों स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रीकॉशन डोज नि:शुल्क लगवाई जा रही है, इसलिए नजदीकी केंद्र पर जाकर टीकाकरण करवाएं।

वहीं बच्चों के टीकाकरण के लिए अभिभावकों व शिक्षकों से अपील है कि वे उन्हें कोविड टीके लिए प्रेरित करें। सीएमएचओ डॉ. गुप्ता ने कहा कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत लगातार मुखबिर योजना के तहत कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए जरूरी है कि आमजन उन्हें सूचना दें। यदि जिले में कहीं भी भू्रण लिंग जांच या कन्या भू्रण हत्या हो रही है तो इसकी सूचना विभाग के टोल फ्री नंबर 104 पर या व्यक्तिगत रूप से दें ताकि प्रभावी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि आमजन झोलाछाप की बजाए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य जांच करवाएं। आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर भी लगातार कार्रवाई की जाएगी। वहीं नशा को लेकर भी उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से समन्वय कर नशा प्रवृति पर अंकुश लगाया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।