10 बीघा गन्ना की फसल व सैंकडों बीघा में पशुचारा बनाने के लिए पड़ा गेहूं स्वाह

Arson

फिर खली दमकल की कमी..

टिब्बी (सच कहूँन्यूज)। क्षेत्र के समीपवर्ती राठीखेड़ा के चक दो आरके में आगजनी से भारी नुकसान हुआ है। किसान जगजीत सिंह ने बताया की आगजनी से खेत  में करीब दस बीघा गन्ना की फसल व पशुचारा बनाने के लिए खेत में सैंकडों बीघा का कचरा जलकर राख हो गया। किसानों ने बताया की आगजनी की सूचना फायर बिग्रेड और प्रशासन को दी ग ई लेकिन घंटों इंतजार करने के लिए न तो दमकल पहुंची और ना ही पुलिस व प्रशासन का कोई नुमाइंदा पहुंचा जिस पर किसानों में रोष जताया । देखते देखते ही गन्ना व गेहूं का कचरा जलकर स्वाहा हो गया। किसानों ने बताया की उपखंड मुख्यालय पर दमकल होने के बावजूद मौके पर नहीं पहुंची। कथित तौर पर आग लगने का कारण किसी के द्वारा खेत में पड़ा कचरा जलाना बताया जा रहा है।

वहीं टिब्बी के समीपवर्ती सूरेवाला रोही में मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे गेहूं कटाई के पश्चात पशुचारा बनाने के लिए खेतों में पड़े कचरे में भीषण आग लग गई। आगजनी से सैंकडों बीघा में पड़ा गेहूँ का कचरा व एकत्रित की गई तूड़ी(पशुचारा)जलकर राख हो गया। किसान विजय किलानियां ने जानकारी दी हवा के कारण आग ने लंबे चौड़े इलाके को चपेट में ले लिया।इस दौरान ट्यूबवेलों पर तार आदि सामान का काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया की फायर बिग्रेड को सूचना दी लेकिन मौके पर नहीं पहुंचने से भारी नुकसान हो गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।