हवाई किराए में बढ़ोत्तरी, दिल्ली-लंदन फ्लाइट का टिकट 5 लाख के करीब पहुंचा

Delhi-London flight sachkahoon

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना की दूसरी लहर थोड़ी धीमी पड़ते ही हवाई यात्रा में तेजी आ गई है। इसकी वजह से हाल के दिनों में हवाई किराए में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। हाल यह है कि लंदन से दिल्ली की फ्लाइट का बिजनेस क्लास का टिकट करीब 5 लाख रुपये तक पहुंच गया है। ब्रिटिश एयरवेज की दिल्ली से लंदन की फ्लाइट का 26 अगस्त के लिए बिजनेस क्लास का किराया 4,96,155 रुपये तक पहुंच गया है जबकि इसी दिन इस फ्लाइट का इकोनॉमी क्लास का किराया 160,364 रुपये तक पहुंच गया है। पिछले एक महीने से अंतरराष्ट्रीय रूट का किराया काफी बढ़ गया है।

कॉमर्शियल उड़ानों पर रोक

सरकार ने सामान्य कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पिछले वर्ष 23 मार्च से ही रोक लगा रखी है। अभी सिर्फ कुछ खास उड़ानें उन लोगों के लिए चल रही है जिनके लिए यात्रा करना जरूरी है।

लोगों ने की शिकायत

ऊंचे हवाई किराए के बारे में लोग सोशल मीडिया पर शिकायत करने लगे हैं। सरकार के गृहमंत्रालय के इंटर स्टेट काउंसिल सेक्रेटरिएट के सचिव संजीव ने ट्वीट कर कहा कि 26 अगस्त की लंदन से दिल्ली की ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट का किराया में बढ़ोत्तरी हुई है। आपको बता दें कि इन दिनों में यूके में एडमिशन का समय होने के कारण बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट जा रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।