हरियाणा के शेष 25 प्रतिशत गांवों में जल्द होगी 24 घंटे बिजली आपूर्ति

America News
सांकेतिक फोटो

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों को शहरी तर्ज पर 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के उद्देश्य से ‘म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना को आगे बढ़ाते हुए गत 18 मई को 17 और नए गांवों को इस योजना में शामिल किया गया है। बिजली निगमों के प्रवक्ता ने शनिवार को जानकारी देते हुये बताया कि सोनीपत के 9 गांव रतनगढ़, जाट माजरा, चिताना, भटाना, गढ़ी हकीकत, कारेवाड़ी, बड़वासनी, हुल्लाहेड़ी और डेरा, रोहतक के कलिंगा, ककराना, बलियाना, घिल्लोर कलां और घिल्लोर खुर्द और पानीपत का सिमला, झज्जर का माजरा और कैथल जिले का हजवाना गांव इस योजना में शामिल किया गया है।

‘म्हारा गांव जगमग गांव’ योजना के तहत अब प्रदेश के 5287 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति मिल रही है। वर्तमान में प्रदेश के 75 प्रतिशत गांवों को पूरी तरह जगमग किया जा चुका है तथा इससे प्रदेश के 10 जिले पंचकूला, अम्बाला, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, गुरूग्राम, फरीदाबाद, सिरसा, रेवाड़ी और फतेहाबाद में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है।

योजना का कार्य तीव्र गति से चल रहा है

‘म्हारा गांव जगमग गांव योजना’ की शुरूआत एक जुलाई, 2015 को कुरूक्षेत्र जिले के दयालपुर गांव से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की थी जिसके तहत ग्रामीणों से बकाया बिजली बिलों का भुगतान करने, बिजली चोरी रोकने का आग्रह किया गया तथा इसके फलस्वरूप जिन ग्रामीण फीडरों का लाइन लॉस कम होता है उन गांवों को चिन्हित कर 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाती है।

योजना का कार्य तीव्र गति से चल रहा है ताकि शेष बचे गांवों को जल्द ही इस योजना में शामिल कर सम्पूर्ण प्रदेश को जगमग किया जा सके। इस योजना से प्रदेश के ग्रामीण उपभोक्ताओं में बिजली बिलों का समय पर भुगतान करने, बिजली चोरी रोकने और बिजली निगम के कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की दिशा में सकारात्मक परिवर्तन आया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।