भाजपा ने बिचौलियों को खत्म करने का काम किया: अभिमन्यु

Finance Minister Captain Abhimanyu
  • पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में वित्तमंत्री ने की शिरकत

नारनौंद(सच कहूँ न्यूज)। मेहनत से काम करने वाले लोगों के पसीने से ही देश का विकास संभव है और इस प्रकार काम करने को ही हम सही मायने में श्रमिक कहते हैं। उक्त शब्द वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने नरेश वर्मा द्वारा आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि आज तक दूसरी सभी पार्टियों ने गरीबों का शोषण करने का काम किया है। गरीबों का उत्थान करने के लिए जो योजनाएं बनाई जाती थी वो कागजों तक ही सिमटकर गरीबों के नाम पर करोड़ों रुपयों का घोटाले कर दिए जाते थे।

प्रदेश में भाजपा की सरकार ने गरीबों के लिए ऐसी योजनाएं तैयार की हैं कि उनका उत्थान हो सकें और एक एक पैसा उनकी जेब तक सीधे रूप से पहुंच सके। सरकार ने बिचौलियों को खत्म करने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री पिछले चार सालों से पार्टी के अध्यक्ष को अध्यक्ष मानने के लिए तैयार नहीं हैं और चार साल में हाईकमान पर दबाब बना कर उनको बदलने के लिए अनेक पैतरें फैंक रहे हैं, लेकिन अब प्रदेश की जनता सारी सच्चाई जान चुकी है।

प्रदेश में गठबंधन के नाम पर ठगबंधन करने की जुगत में कुछ भ्रष्टाचारी नेता लगे हुए हैं, लेकिन उनके मंशुबे कभी भी कामयाब नहीं होंगे। इस अवसर पर अजय सिंधू, मदन लाल चौहान, सुशील खर्ब, प्रेम वर्मा, सुषमा पंचाल, सुरेश, सुधीर पंचाल, दिनेश, अमित यादव, पार्षद पूनम, सुनील बैरागी, सुनील पाल बाल्मीकि, इत्यादि मौजूद थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।