सुषमा 2014 में थीं प्रधानमंत्री पद की दावेदार : चिदम्बरम

Sushma Prime Ministerial Candidate

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा

नई दिल्ली (एजेसंी)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा है कि 2014 के आम चुनाव के बाद श्रीमती सुषमा स्वराज प्रधानमंत्री पद की स्वाभाविक दावेदार थीं। चिदम्बरम ने एक समाचार पत्र में लिखे अपने लेख में कहा कि श्रीमती स्वराज 2009 से 2014 तक विपक्ष की नेता रहीं हैं और अगले आम चुनाव में यदि विपक्षी दल चुनाव जीतता है तो लोकतंत्र की परिपाठी के अनुसार विपक्ष का नेता स्वाभाविकरूप से प्रधानमंत्री बनता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा कि 2014 का आम चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने जीता था लेकिन उससे पहले ही ‘बाहरी व्यक्ति’ अपने बेशुमार राजनीतिक चातुर्य के कारण भाजपा का नेता बन चुका था और उसने श्रीमती स्वराज के प्रधानमंत्री पद तक के रास्ते में अवरोधक खड़ा कर दिया था। बाद में वही व्यक्ति प्रधानमंत्री बन गया। उन्होंने हाल में सोशल मीडिया पर श्रीमती स्वराज के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणियों का भी उल्लेख किया और कहा कि किसी भी भाजपा नेता ने इन टिप्पणियों के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे साफ हो गया है कि श्रीमती स्वराज के खिलाफ भी वही ताकतें काम कर रही थीं जो विपक्ष के नेताओं के खिलाफ लगातार अनाप-शनाप बोलती हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।