सुरेन्द्र इन्सां ने गुम हुआ पर्स लौटाकर पेश की ईमानदारी

Honesty

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में सेवारत शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार ने नकदी व जरूरी दस्तावेज से भरे पर्स को उसके असली मालिक को सौंपकर ईमानदारी का परिचय दिया है। इस कार्य की अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ सदस्यों ने सराहना की है। दरअसल गांव नटार निवासी बद्री नाथ किसी कार्य से मंगलवार को अस्पताल में आया था और उनका पर्स अस्पताल में कहीं गिर गया। गिरा हुआ पर्स अस्पताल में सेवा कार्य में लगे प्रीत नगर गली नंबर 14 निवासी सुरेन्द्र इन्सां को मिल गया।

पर्स में करीब 2500 रुपए की नकदी, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड आदि सहित अनेक जरूरी कागजात थे। सुरेन्द्र इन्सां ने पर्स में मिले दस्तावेज को चैक करके पर्स के मालिक बद्रीनाथ से संपर्क किया और मंगलवार को ही अस्पताल में पर्स उसे वापिस लौटा दिया। सुरेन्द्र इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां हमेशा ही सच्चाई के रास्ते पर चलते रहने और मानवता भलाई के कार्य करने की प्रेरणा दी जाती है। जिस पर चलते हुए उसने पर्स उसके मालिक को सौंप दिया। बद्रीनाथ ने पर्स वापिस मिलने पर पूज्य गुरू जी और सुरेन्द्र इन्सां का तहदिल से धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।