गैप ईयर को दाखिला न देने पर भड़के छात्र

Students, Protest, Government, Raised, Strike, Haryana

डीएन कॉलेज गेट पर लगाया ताला, प्रदर्शन कर जताया विरोध

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। छात्रों ने वीरवार को डीएन कॉलेज गेट पर ताला लगा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के माध्यम से छात्रों ने दो वर्ष के गैप इयर वाले छात्रों का एडमिशन न करने, फीस वृद्धि व कॉलेजों में सीटें बढ़ोतरी को लेकर नारेबाजी की।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए छात्र नेता आशीष कुंडू ने कहा कि सरकार लगातार शिक्षा विरोधी फैसले लेती आ रही है। उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से इस बार कॉलेजों में दो वर्ष के अंतराल वाले स्टूडेंट्स के एडमिशन पर रोक लगा दी गई है।

वहीं विभिन्न मदों के माध्यम से फीस बढ़ोतरी की गई है। जिसका सीधा असर छात्रों व उनके अभिभावकों की जेब पर पड़ा है। वहीं कॉलेजों में इस बार सीटें बढ़ोतरी न करने के चलते अधिकांश छात्रों का एडमिशन नहीं हो पाया।

उन्होंने कहा कि छात्र पहले भी उपायुक्त व कॉलेज प्राचार्यांे के माध्यम से मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौप चुके हैं, लेकिन सरकार केवल विरोध की भाषा समझती है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने छात्रों की मांगों को पूरा नहीं किया तो छात्र आंदोलन को तेज कर देंगे। इस मौके पर कॉलेज प्रधान सुनील खानपुर, रवि डांगी, रवि दहिया, संजीव कोहाड़, सोनी रावत,अजय कुंडू, बंटी डाला सहित छात्र मौजूद थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।