बुलंद हौसले: जूस की रेहड़ी से हुस्न कौर चला रही घर की कबीलदारी

Strong Freshly, Husan Kaur, Punjab

पिता व भाई की मौत के बाद अधरंग पीड़ित मां
का बनी सहारा | (Strong Freshly)

सुखजीत मान/सच कहूँ न्यूज/मानसा। गांव बीर कलां की हुस्न कौर की उम्र बहुत कम है परंतु (Strong Freshly) जज्बा पहाड़ से भी बड़ा है। पिता व भाई का साया सिर से उठ गया परंतु उसने हौसला नहीं हारा मुसीबतों की जंजीरों को तोड़ कर वह बीमार व वृद्ध मां का सहारा बनी हुई है। जब राहगीर मानसा -सुनाम की तरफ वाली सड़क से गुजरते हैं तो गांव हमीरगढ़ ढैपयी के बस स्टैंड पर जूस की रेहड़ी लगा कर घर की कबीलदारी चलाने वाली इस बुलंद हौसले वाली लड़की के हौसले को सलाम करते हैं।

2013 में हुस्न कौर के पिता की सांस की बीमारी
कारण मौत हो गई | (Strong Freshly)

गांव चीमा के स्कूल की हैंडबाल टीम की कप्तान यह खिलाडी जब स्कूल में खेलती थी तो मैच दौरान विपक्ष टीमों को अपने जोश से हराने की सामर्थ्य रखती थी परन्तु जिंदगी के खेल में उस समय पक्ष बदला जब वर्ष 2010 में उसके 23 वर्षीय भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। जवान बेटे की मौत के सदमे में से परिवार अभी निकला नहीं था कि 2013 में हुस्न कौर के पिता की सांस की बीमारी कारण मौत हो गई। इन मौतों ने हुस्न कौर को काफी झंझोड़ दिया उसके चाचा ने दवा आदि दिला कर वृद्ध मां का सहारा बनने के लिए प्रेरित किया।

चाचा द्वारा दी आर्थिक मदद के कारण उसने वर्ष 2014 में गांव हमीरगढ़ ढैपयी के बस स्टैंड पर जूस की रेहड़ी शुरु की, जिसे वह अब भी चला रही है। हुस्न कौर ने बताया कि उसकी वृद्ध मां अधरंग की बीमारी से पीड़ित है। घर के खर्च व अपनी मां की संभाल दोनों की चिंता उसे सख़्त मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है। एनआरआई भाइयों की मदद से उन्होंने अपना घर बना लिया है।

पढ़ाई अधर छूट जाने पर उसने बताया कि उसका सपना तो पढ़ाई पूरी करके अच्छी नौकरी करना था परंतु जब 12वीं कक्षा की परीक्षा के समय दौरान वृद्ध मां को अधरंग हो गया तो वह परीक्षा नहीं दे पाई। उसने बताया कि अब उसने प्राईवेट तौर पर अपनी 12वीं की पढ़ाई शुरू कर दी है।

हुस्न कौर ने बताया कि हलके की सांसद मैंबर हरसिमरत कौर बादल जब अपने दौरे दौरान यहां की गुजर रहे थे तो उन्होंने रुक कर जूस का गिलास पिया व बीमार मां का हाल पूछने के अलावा आर्थिक मदद की। इसके ंंअलावा सांसद मैंबर भगवंत मान ने भी सहायता की है।

योग्यता मुताबिक नौकरी दे सरकार:
हुस्न कौर | (Strong Freshly)

सरकार से किसी मदद की मांग सम्बन्धित पूछे जाने पर हुस्न कौर ने बताया कि चाहे ही उसका सपना पुलिस विभाग में नौकरी का है परंतु अब हालातों अनुसार सरकार उसे योग्यता मुताबिक कोई सरकारी नौकरी जरूर दे। उसने बताया कि मौजूदा दौर में जूस की रेहड़ी लगा कर वृद्ध मां की दवा आदि व घर का ओर खर्च चलाना काफी कठिन है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।