एम्बुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल जारी, मांगें न माने जाने पर करेंगे आंदोलन की तैयारी

Ambulance Staff Strike
Ambulance Staff Strike

बींझबायला (सच कहूँ न्यूज)। क्षेत्र के एंबुलेंस कर्मचारी (Ambulance Staff) ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक हम घर नहीं जाएंगे किसी भी हालत में हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। पूरे राजस्थान में 104, 108 गाड़ियां बंद है। कंपनी के द्वारा कुछ गाड़ियों पर अपेशिक्षित कर्मचारियों को रखा गया है जो आमजन के स्वास्थ्य और जीवन के साथ खिलवाड़ है। Ambulance Staff Strike

कंपनी फर्जी केस बनाकर एंबुलेंस सेवा को चालू दिखाना चाहती है, जिससे सरकारी खजाने का दुरुपयोग हो रहा है सरकार से निवेदन है इन अप्रेशिक्षित कर्मचारियों और कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई करें। कंपनी के द्वारा हमारे साथियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवा कर हमारे आंदोलन को दबाना चाहती है, लेकिन कर्मचारियों ने स्पष्ट कह दिया है कि यह हमारे हक और अधिकार की लड़ाई है। Ambulance Staff Strike

एंबुलेंस के कर्मचारियों को शांतिपूर्वक धरना के लिए सरकार उपलब्ध नहीं करवा रही है। इस स्थिति में सड़कों पर बैठे इन कर्मचारियों के साथ कोई अपरिय घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी। राजस्थान सरकार से निवेदन है कि हमें शांतिपूर्वक तरीके से धरने को जारी रखने के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाए और हमारी जायज मांगों को जल्द ही माना जाए ताकि आमजन को एंबुलेंस सेवा का लाभ प्राप्त हो सके। Ambulance Staff Strike

यह भी पढ़ें:– Heart Attack: दिल का दौरा पड़ने पर ढाई मिनट का करें ये खेल, तुरंत ही पटरी पर आ जाएगी जिंदगी की रेल