दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई : योगी

Strict Action, Yogi Adityanath, Accused, Hospital, UP

लखनऊ। गोरखपुर में बाबा राघवदास मेडिकल कालेज अस्पताल में 33 मासूमों की मृत्यु से व्यथित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घटना में दोषी पाए गए लोगोंं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। योगी ने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

गौरतलब है कि योगी के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में पिछले 48 घंटे के दौरान 33 बच्चों की मृत्यु हो गई थी। मासूमों की मृत्यु के लिये आक्सीजन सिलेंडर की कमी को जिम्मेदार ठहराया गया था, हालांकि अस्पताल प्रशासन ने इन मौतों को स्वाभाविक करार दिया था।

नाईक ने कहा, मामला है गंभीर

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में बच्चों की अकाल मृत्यु के मामले को काफी गंभीर बताया है। आगरा से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लखनऊ लौटे नाईक ने कहा कि मामला गंभीर है। जांच चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सूचना दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वह इस पर कुछ कहेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।