राजस्थान : मालपुरा में स्थिति तनावपूर्ण, नियंत्रण में

Stressful situation in Malpura

प्रशासन ने शुक्रवार को अनिश्चित कालीन कर्फ्यू लगा दिया

टोंक (एजेंसी)। राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा में दो समुदाय के बीच पथराव (Stressful situation in Malpura) एवं आगजनी की घटना पर शुक्रवार को लगाए गए कर्फ्यू के बाद आज स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। पुलिस के अनुसार कस्बे में रात में शांति रही। दिन के कर्फ्यू में अभी तक ढील नहीं दी गई है। पुलिस बल जगह जगह तैनात हैं तथा वरिष्ठ अधिकारी घटना पर नजर रखे हुये है। उल्लेखनीय हे कि गुरूवार को बीसलपुर से जल लेकर आये कावड़ियों पर प थराव के बाद शुक्रवार को सांसद सुखवीर जौनपुरिया एवं विधायक कन्हैया लाल के तिरंगा यात्रा निकालने पर अड़े रहने से कस्बे में तनाव बढ़ गया। इस बीच एक धार्मिक स्थल के आसपास पथराव की घटना के बाद छह दुकानों में आगजनी से स्थिति बेकाबू होने पर प्रशासन ने शुक्रवार को अनिश्चित कालीन कर्फ्यू लगा दिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।