हमें भेदभाव भरे नजरिए से देखना बंद करे अमेरिका: चीन

Discriminating, Perspectives, US, China, Donald Trump

बीजिंग: भारत के साथ रिश्ते मजबूत करने के अमेरिकी विदेश मंत्री के बयान पर चीन ने नाराजगी जताई है। US फॉरेन मिनिस्टर रेक्स टिलरसन ने चीन को नियम तोड़ने वाला बताया था।

उन्होंने कहा था, “गुस्से और अनिश्चितता के इस दौर में भारत को भरोसेमंद पार्टनर की जरूरत है, जो अमेरिका है।” चीन के ग्लोबल टाइम्स ने टिलरसन के बयान को बीजिंग को साधने के लिए दिल्ली को फुसलाने की कोशिश बताया। चीन ने कहा अमेरिका को हमें भेदभाव भरे नजरिए से देखना बंद करना चाहिए।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।