एसटीएफ ने हेड कांस्टेबल को हेरोइन व हथियार सहित पकड़ा

STF, Arrested, Head Constable, Heroin, Weapons, Punjab

नशा तस्करी में फंसा एक ओर पुलिसकर्मी

मोगा (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में पुलिसकर्मियों की नशे की तस्करी में शामिल होने का लगातार खुलासा हो रहा है। नशे के कारोबार का खात्मा करने के लिए गठित की गई एसटीएफ ने एक हेडकांस्टेबल को हेरोइन व हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उसे मोगा जिले के धर्मकोट क्षेत्र में पकड़ा गया है।

जानकारी के अनुसार, जिले के धर्मकोट के गांव कानिया कलां का रहने वाला हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह को नशे और हथियारों की तस्करी करता था। एसटीएफ को इस बारे में सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने छापा मारकर हेड कांस्टेबल को दबोच लिया।

ये भी बरामद हुआ

एसटीएफ की टीम ने उसके पास से 250 ग्राम हेरोइन बरामद की। उसके पास से एके-47 राइफल की एक मैग्जीन, एसएलआर की तीन मैग्जी, स्टेनगन की एक मैग्जीन, कोरबन की दो मैग्जीन, एक मैग्जीन 7.62एमएम, 62 जिंदा कारतूस भी मिला है।

नाले में छिपा रखी थी हेरोइन

हेडकांस्टेबल ने हेरोइन और हथियार को गांव दनूवाल के पास गांव के एक बरसाती नाले के पास छिपा रखा था। पुलिस ने आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आरोपी पुलिस कर्मचारी से पूछताछ कर दी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।