खाद्य मंत्री कर्णदेव बोले, प्रदेश सरकार ने जारी की 119 करोड़ की राशि

Karan Dev Kamboj, Government, Depot Holders, Ration, Haryana

डिपो धारकों को जल्द मिलेगा बकाया कमीशन

  • डिपोधारकों के प्रतिनिधिमण्डल से की मुलाकात
  • कहा, अधिकारी गड़बड़ करें तों संज्ञान में लाएं

चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किए जा रहे राशन को आॅनलाइन कर हरियाणा ने देश के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। सभी डिपो धारकों के कमीशन के लम्बित बकाया का शीघ्र भुगतान किया जाएगा,इसके लिए 119 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री कर्णदेव काम्बोज बुधवार को यहां अपने कार्यालय में मिलने आए लम्बित मांगों को लेकर डिपोधारकों के एक प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के क्षेत्र में बड़े पैमाने की हेरा-फेरी पर काफी हद तक अंकुश लगा है।

उन्होंने कहा कि डिपोधारकों को दिए जाने वाले कमीशन की राशि को भी बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि फिल्ड में कोई अधिकारी गडबड़ करता है तो उसकी जानकारी सरकार के संज्ञान में लाएं, दोषी अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएस प्रसाद ने राज्य मंत्री को अवगत करवाया की निर्धारित नियमों के अनुसार गेहूं व अन्य राशन का उठान राज्य सरकारों को अपनी एजेसियों के माध्यम से करवाना है इसलिए हरियाणा में कॉनफैड को यह काम सौंपा गया है। उन्हांने बताया कि केन्द्र से हरियाणा के लिए 66250 मीट्रिक टन का कौटा निधारित है ।

विजिलेंस करेगी अंबाला में गड़बड़ी की जांच

राज्यमंत्री कर्णदेव ने बताया कि अम्बाला में लगभग 58 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आई है, जिसमें डिपोधारकों को पैसा दिए बिना ही गेहूं का उठान करवा लिया गया। इस पर राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मामले की जांच चौकसी ब्यूरो को सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों की समीक्षा की जाएगी और अधिक से अधिक बेहतरी के प्रयास किए जाएंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।