राज्य सरकार प्रदूषण मुक्त राजस्थान के लिए कृतसंकल्पित

Jaipur News
राज्य सरकार प्रदूषण मुक्त राजस्थान के लिए कृतसंकल्पित

क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्राधिकारों में किया गया विस्तार | Jaipur News

जयपुर/श्रीगंगानगर। राज्य में नए जिलों की स्थापना के साथ राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (Rajasthan State Pollution Control Board) द्वारा नए जिलों पर भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए सतत् निगरानी की जाएगी। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष शिखर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बन्ध में मंडल के क्षेत्रीय अधिकारियों के अधिकार क्षेत्र में विस्तार किया गया है, ताकि नए जिलों में भी प्रदूषण नियंत्रण पर सतत् निगरानी रखी जा सके। Jaipur News

उन्होंने बताया कि राज्य में प्रदूषण नियंत्रण एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है एवं क्षेत्रीय अधिकारियों के अधिकार क्षेत्रों में विस्तार किया जा रहा है, ताकि हितधारकों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। राज्य में प्रदूषण नियंत्रण एवं ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किये जा सके। Sriganganagar News

अब इन क्षेत्रीय कार्यालयों में शामिल होंगे नए जिले

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सदस्य सचिव विजय एन द्वारा जारी आदेशानुसार बीकानेर के अंतर्गत अनूपगढ़ एवं बीकानेर, हनुमानगढ़ के अंतर्गत हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिला शामिल होगा। उल्लेखीनय है कि वर्तमान में राज्य में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के 25 क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित है, जिनके क्षेत्राधिकार में विस्तार कर अब नए जिलों सहित सम्पूर्ण राज्य में प्रदूषण निंयत्रण पर सतत, निगरानी रखी जाकर कार्यवाही की जाएगी। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Har Ghar Tiranga : 13 से 15 अगस्त के मध्य आवासों, कार्यालयों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्…