शहीदों की धरती से संकल्प यात्रा शुरू

  • भाजपा प्रदेश प्रधान सांपला ने दिखाई हरी झंडी, 23 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी वैन
  • 8 जनवरी को अमृतसर में होगी समाप्त

Firozpur, SachKahoon News: भाजपा का विजय संकल्प रथ वीरवार को दिन में दस बजे भारत-पाक अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित शहीदों की समाधि स्थल पर नमन उपरांत शुरू होगा। रथ को हरी झंडी भाजपा प्रदेश प्रधान विजय सांपला दिखाएंगे। भाजपा कोटे की सभी 23 विधानसभाओं मे घूमता हुआ यह रथ आठ जनवरी को अमृतसर में पहुंचकर अपनी यात्रा पूरी करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की नीतियों के साथ ही प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी व विकासपरक नीतियों से यात्रा के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता आम जनमानस को अवगत करवाएंगे। रथ के शुभारंभ अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रधान सुखपाल सिंह नन्नू, संगठन महामंत्री दिनेश, महामंत्री मंजीत सिंह राय, केवल, विनीत जोशी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। पूर्व सीपीएस नन्नू ने बताया कि रथ यात्रा व रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि हाईटैक रथ चंडीगढ़ से आ रहा है, जिसके बुधवार देर शाम तक पहुंचने की संभावना है।

02इन-इन क्षेत्रोें में होगी यात्रा

पहला पड़ाव सरहदी गांव बारेके में होगा, जहां पर भाजपा सरपंचों द्वारा स्वागत किया जाएगा। दूसरा पड़ाव मुल्तानी गेट पर होगा, जहां पर नगर कौंसिल प्रधान अश्वनी ग्रोवर स्वागत करेंगे। तीसरा पड़ाव दिल्ली गेट होगा जहां पर शहरी मंडल प्रधान स्वागत किया जाएगा। चौथा पड़ाव चौक बाबा नामदेव में होगा जहां पर एमसी साक्षी खुराना पत्नी राजेश खुराना के नेतृत्व में कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। पांचवां पड़ाव बस्ती टैंकावाली में होगा जहां पर पार्टी कार्यकर्ता एमसी दयाल कलिया स्वागत करेंगे। कैंट में आजाद चौक पर कैंट मंडल प्रधान गोविंद राम स्वागत करेंगे, जबकि खाई फैमके भाजपा सरपंचों द्वारा स्वागत किया जाएगा।

दावेदार दिखाएंगे ताकत
फिरोजपुर शहरी विधानसभा विधानसभा हलके में वीरवार को विजय सांपला की होने वाली विभिन्न रैलियों के माध्यम से पार्टी से टिकट मांग रहे दावेदार भीड़ के रूप में अपनी ताकत का भी प्रदर्शन करेंगे। भीड़ जुटाने के लिए टिकट के दावेदारों ने अपनी ताकत झोंक रखी है। रैली में पार्टी व संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी व नेता भी उपस्थित रहेंगे जिनके सामने दावेदार अपनी ताकत का एहसास आसानी से करवा सकेंगे।