टॉप 10 में लौटे किदाम्बी श्रीकांत

Srikanth Kidambi, Badminton, Ranking, India, Player

विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में तीन स्थान की लगाई छलांग

नई दिल्ली (एजेंसी)। इंडोनेशिया और आस्ट्रेलियन ओपन के रुप में लगातार दो सुपर सीरीज खिताब जीतकर नई बुलंदी हासिल कर चुके किदाम्बी श्रीकांत तीन स्थान की छलांग लगाकर एक बार फिर से विश्व बैडमिंटन की टॉप-10 रैंकिंग में लौट आए हैं। श्रीकांत पिछले 10 महीने में पहली बार टॉप 10 में लौटे हैं। वह 11वें स्थान से आठवें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने विश्व और ओलंपिक चैंपियन चीन के चेन लोंग को हराकर आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था और उससे पहले जापान के काजूमासा सकई को हराकर इंडोनेशिया ओपन का खिताब भी जीता था।

 भारत के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि

वह लगातार दो सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। 24 वर्षीय श्रीकांत अगस्त में रियो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद अक्तूबर 2016 में टॉप 10 में पहुंचे थे। उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीन रही है जो उन्होंने जून 2015 में हासिल की थी। बी साई प्रणीत एक स्थान के सुधार के साथ 15वें नंबर पर पहुंचे हैं जबकि अजय जयराम एक स्थान गिरकर 16वें नंबर पर खिसके हैं। एच एस प्रणय को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह 23वें नंबर पर आ गए हैं लेकिन भारत के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है कि उसके चार पुरुष खिलाड़ी टॉप 25 रैंकिंग में शामिल हैं।

महिलाओं में पीवी सिंधू एक स्थान के नुकसान के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गई हैं जबकि सायना नेहवाल एक स्थान के सुधार के साथ 15 वें नंबर पर आ गई हैं। सिंधू और सायना आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गई थीं। पुरुष युगल और महिला युगल में टॉप 25 में कोई भारतीय जोड़ी नहीं हैं। मिश्रित युगल में प्रणव चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी दो स्थान गिरकर 18वें नंबर पर खिसक गए हैं। पुरुषों में कोरिया के सोन वान हो और महिलाओं में ताइपे की तेई यू जिंग का शीर्ष स्थान बना हुआ है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।